डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से दुकानों तक पहुंचेगी खाद्यान्न फोटो- 15कैप्सन – बैठक में उपस्थित जविप्र विक्रेताप्रतिनिधि4छातापुर मुख्यालय स्थित केरोसिन डिपो पर मंगलवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की मासिक बैठक संपन्न हुई. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नागेन्द्र चौबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में अध्यक्ष गणेश झा, सचिव ललितेश्वर, पेक्स संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिवशंकर पाण्डेय सहित दर्जनों विक्रेता व पेक्स संघ के सदस्य शामिल थे. बैठक में भारतीय खाद्य निगम से डोर स्टेप डिलेवरी द्वारा सीधे जविप्र दुकान पर खाद्यान पहुंचाने के निर्णय पर सभी डीलरों ने खुशी जाहिर की. साथ ही विभागीय मंत्री मदन सहनी को इस निर्णय के लिए साधुवाद भी दिया गया. डीलरों ने कहा कि पहले एफसीआई से खाद्यान एसएफसी को आता था और फिर परिवहन ठेकेदार के माध्यम से खाद्यान की डोर स्टेप डिलेवरी डीलरों के दुकान तक की जाती थी. इस व्यवस्था से डीलरों को आर्थिक सहित कई प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ती थी. सामूहिक रूप से लिए गये निर्णय के अनुसार ससमय पे इन स्लीप जमाकर उठाव करते हुए वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान डीलरो की कम उपस्थिति को लेकर नाराजगी जाहिर की गई. अध्यक्ष श्री झा और सचिव श्री पाण्डेय नें कहा कि इस बैठक में उपस्थिति सम्मानजनक है. लेकिन आगामी बैठक से शत प्रतिशत उपस्थिति नहीं होने पर अनुपस्थित डीलर के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई के लिए विभाग से अनुरोध कर दिया जाएगा. बैठक में आपूर्ति पदाधिकारी श्री चौबे ने उठाव के विरूद्ध ससमय वितरण करने तथा ग्राहक से लिए गये कुपन व कार्ड को अगले माह के पांच तारीख तक कार्यालय में जमाकर प्राप्ति रसीद ले लेने को कहा. बैठक में मो कलाम, अब्दूल अजीज, गुलाबचन्द साह, कमलेश्वरी रजक, पन्नालाल यादव, विजेन्द्र मेहता, परमेश्वरी यादव, शिवचन्द्र साह, दयालाल यादव, योगेन्द्र यादव, मो अलिहक, जयप्रकाश सिंह, अशोक सरदार, मुरली प्रसाद भगत, राजेश कुमार मेहता, अजय कुमार उर्फ रिंकु झा, प्रभू पासवान ,मो ईशा, मो आलम, शिवधनी सरदार, उमेश झा, गणेश कुमार राम मुख्य रूप से मौजूद थे.
डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से दुकानों तक पहुंचेगी खाद्यान्न
डोर स्टेप डिलेवरी के माध्यम से दुकानों तक पहुंचेगी खाद्यान्न फोटो- 15कैप्सन – बैठक में उपस्थित जविप्र विक्रेताप्रतिनिधि4छातापुर मुख्यालय स्थित केरोसिन डिपो पर मंगलवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की मासिक बैठक संपन्न हुई. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नागेन्द्र चौबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में अध्यक्ष गणेश झा, सचिव ललितेश्वर, पेक्स संघ के प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement