किशनपुर : राज्य सरकार द्वारा एक अप्रैल से सूबे में की गयी शराब बंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस कर्मियों ने सोमवार को थाना परिसर में जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें पुलिस के सभी अधिकारी व जवान शामिल हुए. मौके पर आयोजित समारोह के दौरान थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने राज्य सरकार द्वारा शराब बंदी को लेकर लागू की गयी नयी उत्पाद नीति के संबंध में बताया़ साथ ही शराब बंदी अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया़ थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में पुलिस कर्मियों ने नशा मुक्त बिहार बनाने का शपथ लिया़
साथ ही अभियान को सफल बनाने की प्रतिबद्धता भी जतायी़ थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में शराब की बिक्री व सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है़ नयी उत्पाद नीति के तहत जारी आदेश का उल्लंधन करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार छापेमारी की जा रही है़ मौके पर सहायक अवर निरिक्षक मो नेहाल खॉ, अरविंद कुमार, हरिशचंद्र मिश्रा, एसके शर्मा, मुंशी रमेश कुमार आदि मौजूद थे़