सुपौल : सरकार द्वारा सर्राफा व्यवसायियों पर लगाये गये कर के विरोध में जिले भर में 33 वें दिन रविवार को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. दुकान बंद कर कार्य से अलग रहे जौहरियों ने बताया कि सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क व टीसीएस में वृद्धि किये जाने से व्यवसायियों सहित ग्राहकों को भारी नुकसान
सर्राफा व्यवसायियों की हड़ताल जारी
सुपौल : सरकार द्वारा सर्राफा व्यवसायियों पर लगाये गये कर के विरोध में जिले भर में 33 वें दिन रविवार को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रही. दुकान बंद कर कार्य से अलग रहे जौहरियों ने बताया कि सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क व टीसीएस में वृद्धि किये जाने से व्यवसायियों सहित ग्राहकों को भारी […]
उठाना पड़ेगा.
साथ ही दो लाख रुपये से अधिक की खरीदारी पर पेन कार्ड की जानकारी देना सहित अन्य मामलों को लेकर वे सभी तब तक अपने कार्य पर नहीं लौटेंगे. जब तक सरकार इसे वापस नहीं लेगी.
बताया कि सरकार द्वारा उक्त कानून लागू किये जाने से जिले भर के ज्वेलर्स बेरोजगारी का दंश झेलने को विवश हो रहे हैं. बावजूद इसके सरकार द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. मौके पर व्यवसायी संघ के जोनल सचिव प्रमोद ठाकुर, सचिव आनंद अग्रवाल, अध्यक्ष दामोदर प्रसाद अग्रवाल, अरुण ठाकुर, मुकेश कुमार ठाकुर, तारिणी ठाकुर, भरत ठाकुर, लक्ष्मण ठाकुर, राम ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement