कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन
Advertisement
पंचायत चुनाव. प्रखंड कार्यालय में उमड़ी प्रत्याशी व समर्थकों की भीड़
कई प्रत्याशियों ने किया नामांकन पंचायत आम निर्वाचन 2016 के तहत जारी नामांकन कार्य शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. बीते छह दिनों से प्रखंड कार्यालय में लगातार जनसैलाब के उमड़ने का सिलसिला शनिवार को थम गया. छातापुर(सुपौल) : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के तहत जारी नामांकन कार्य शनिवार को शॉतिपूर्वक संपन्न हो गया. नामॉकन […]
पंचायत आम निर्वाचन 2016 के तहत जारी नामांकन कार्य शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. बीते छह दिनों से प्रखंड कार्यालय में लगातार जनसैलाब के उमड़ने का सिलसिला शनिवार को थम गया.
छातापुर(सुपौल) : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के तहत जारी नामांकन कार्य शनिवार को शॉतिपूर्वक संपन्न हो गया. नामॉकन कार्य सम्पन्न होने के बाद जहॉ पुलिस व प्रशासन ने राहत की सांस ली, वहीं बीते छह दिनो की गहमागहमी से प्रखंड मुख्यालय को निजात मिली है.
माधोपुर में मुखिया पद से मो हसन अंसारी ने भरा परचा : राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी ने शुक्रवार को माधोपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए नामजदगी का परचा दाखिल किया. नामांकन के लिए सैकड़ों समर्थको के साथ पहुंचे श्री अंसारी ने कहा कि पंचायत के महान जनता का स्नेह हमेशा उनके साथ रहा है.
वर्ष 2006 से 11 के बीच उनकी पत्नी मुखिया रही और न्याय के साथ विकाश किया.जिसका लाभ पंचायत की जनता को मिल रहा है.बीच में वे चुनाव हार गये लेकिन पंचायतवासियों के बीच बना रहा.कहा कि इसबार वे स्वयं मुखिया पद से चुनावी मैदान में हैं.
छातापुर में मुखिया पद से रंजन देवी ने किया नामांकन : मुख्यालय पंचायत छातापुर मुखिया पद से रंजन देवी ने अपना नामांकन किया. समाजसेवी अमरेन्द्र गुप्ता की पत्नी रंजन देवी ने समर्थकों के साथ नयादवन पश्चात कहा कि वह गत चुनाव में मामुली अंतर से हारकर दुसरे स्थान पर थी.लेकिन चुनाव हारकर भी आमजनों के सुख दुख में सामिल रहीं.कहा कि इसवार उन्हें आम मतदाता का भारी समर्थन मि रहा है.
यदि मुखिया बनी तों बिना किसी भेदभाव के वह पंचायत का विकास करेंगी.
मधुबनी में सरपंच पद से उमेश यादव ने किया नामांकन : मधुबनी पंचायत में लगातार कई दशको से सरपंच का दायित्व संभालने वाला एक परिवार आज भी अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति गंभीर है. सरपंच पद से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अभ्यर्थी उमेश यादव ने कहा कि मधुबनी ग्राम पंचायत में आम जनता शॉति और सदभाव के माहौल में रहे इसके लिए वे अपने दायित्वों के प्रति गंभीर रहते हैं.
कहा कि पिछले तीन पिढ़ीयों से सरपंच पद की गरिमा को बरकरार रखकर उनके पुर्वजों ने समाज में शॉति स्थापित की और अब वे इस दायित्व के लिए चुनाव मैदान में हैं.
ठूंठी पंचायत मुखिया पद से कोमल देवी ने भरा परचा : ठूंठी पंचायत के वर्तमान मुखिया मनोज कुमार राय की धर्मपत्नी कोमल देवी इसबार मुखिया पद के अभ्यर्थी हैं.सैकड़ों समर्थकों के साथ नामॉकन के लिए प्रखण्ड मुख्यालय पहूंची कोमल देवी ने अपने नामजदगी का पर्चा भरा.नामॉकन पश्चात कोमल देवी ने कहा कि पंचायत के महान जनता के आशिर्वाद से उनके पति लगातार दो बार से मुखिया रहकर पंचायत में सभी क्षेत्रों का चहूंमुखी विकास किया और संपूर्ण विकास के लिए चिंतित रहे. कहा कि इसबार महिला सीट होने पर वह चुनावी मैदान में आई हैं.
स्नेह और आशिर्वाद पाकर वह मुखिया बन पति के अधूरे सपनों को पुरा करेगी.
झखाड़गढ़ मुखिया पद से बीबी फातमा ने किया नामांकन : झखाड़गढ़ पंचायत मुखिया पद से बीबी फातमा ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.समाजसेवी स्व मो आलम की पत्नी व पूर्व मुखिया मिन्हाज सरवर की माता बीवी फातमा ने सैकड़ो समर्थकों के साथ पहूंच अपने नामजदगी का पर्चा भरा.
नामजदगी के बाद उन्होने कहा कि उनके स्व पति का सपना था कि पंचायत व समाज में समाजिक सदभाव स्थापित हो और भेदभाव की राजनीति का खात्मा हो.कहा कि सुख दूख में गरीबो का मददगार साबित होने वाला जनप्रतिनिधि ही सच्ची सेवा कर सकता है.जनता ने यदि उनपर विश्वास किया तो वह जनप्रतिनिधि के दायित्वों का वखुवी निर्वहन करेंगी.
रामपुर मुखिया पद से बीवी कुलसुम ने भरा परचा : रामपुर पंचायत मुखिया पद से बीवी कुलसुम ने अपने नामजदगी का परचा भरा. बीवी कुलसुम रामपुर के वर्तमान मुखिया मो हासीम की धर्मपत्नी बीवी कुलसुम ने सैकड़ो समर्थकों के साथ अपना नामॉकन दाखिल किया.
नामांकन पश्चात बीवी कुलसुम ने कहा कि रामपुर की जनता का आशीर्वाद से उनके पति लगातार दो बार से मुखिया हैं. इससे पूर्व वो पंसस बने थे. बीते दो दशकों से उनके पति ने पंचायत मे न्याय के साथ विकास किया. इसका सिधा लाभ लोगों को मिल रहा है.कहा कि उनके पति द्वारा किए गये विकास के कार्यों की मजदूरी उन्हें जरूर मिलेगी, ताकि वह मुखिया बन अधूरे कार्यों को पूरा कर सकें.
उधमपुर मुखिया पद से श्यामदेव कामैत ने किया नामांकन : उधमपुर पंचायत मुखिया पद से पूर्व मुखिया श्यामदेव कामैत एक बार फिर चुनाव मैदान में है.शुक्रवार को सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यालय पहूंचे श्री कामैत ने मुखिया पद से अपना नामॉकन दाखिल किया.नामॉकन के पश्चात श्री कामैत ने कहा कि वर्ष 2006 में जनता के आशिर्वाद से वे मुखिया बने थे.
मुखिया बनकर उन्होंने समाजिक सुरक्षा पेंशन के क्षेत्र में वेहतर कार्य किया जिसका सीधा लाभ सैकड़ों लाभार्थी को मिल रहा है. उनके द्वारा किये गये विकास के कई कार्यों से भी क्षेत्र की जनता लाभान्वित हो रही है. गत पंचवर्षीय में पंचायत में विकास के कार्य ठप हो गये हैं. यही कारण है कि पंचायत से मिल रहे भारी समर्थन पर वे एकबार फिर से चुनाव मैदान में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement