22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध. कलमबंद हड़ताल पर रहे दस्तावेज नवीस

निबंधन का काम रहा ठप बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर जिला दस्तावेज नवीस संघ इकाई के सदस्यों ने बुधवार को दो दिवसीय कलमबंद हड़ताल कर कार्य से अलग रहे. इससे बुधवार को भूमि संबंधित निबंधन का काम पूरी तरह से ठप रहा. सुपौल : जनसंख्या के निरंतर बढ़ोतरी होने के साथ ही बेरोजगारों […]

निबंधन का काम रहा ठप

बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर जिला दस्तावेज नवीस संघ इकाई के सदस्यों ने बुधवार को दो दिवसीय कलमबंद हड़ताल कर कार्य से अलग रहे. इससे बुधवार को भूमि संबंधित निबंधन का काम पूरी तरह से ठप रहा.
सुपौल : जनसंख्या के निरंतर बढ़ोतरी होने के साथ ही बेरोजगारों की संख्या भी बढ़ी है. जिले में उद्योग धंधे नहीं रहने के कारण शिक्षित बेरोजगार स्व रोजगार कर अपना जीवन यापन में लगे हुए हैं. ऐसे में सरकार द्वारा नये-नये नियम बनाये जाने से स्वरोजगार कर रहे लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.
कुछ ऐसा ही हाल बना है व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित रोजगार कर जीवन गुजार कर रहे दस्तावेज नवीसों का है. बिहार दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर जिला दस्तावेज नवीस संघ इकाई के सदस्यों ने बुधवार को दो दिवसीय कलमबंद हड़ताल कर कार्य से अलग रहे. इस कारण बुधवार को भूमि संबंधित निबंधन का कार्य पूर्णत: ठप रहा. संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार वर्मा व सचिव उमेश चौधरी के नेतृत्व में आयोजित हड़ताल का सदस्यों ने एकजुट होकर समर्थन किया.
इसके साथ ही सभी दस्तावेज नवीस अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना पर बैठ गये. धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि सरकार ने दस्तावेज नवीसों को बिचौलिया की संज्ञा दी है. साथ ही सभी कार्यों को ऑन लाइन किये जाने का नियम भी बना दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा इस नियम को लागू किये जाने से दस्तावेज नवीसों के समझ आर्थिक तंगी सहित बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के ऑन लाइन माध्यम से कार्य कराये जाने की साजिश रच कर दस्तावेज लेखकों एवं मुद्रांक विक्रेताओं को हटाने का भी प्रयास किया जा रहा है. जो दस्तावेज नवीसों के साथ अन्यायपूर्ण रवैया को दर्शाता है.
मो तौहीद अंसारी ने कहा कि दस्तावेज नवीस बिचौलिया नहीं बल्कि आम जनों का शुभ चिंतक है. कहा कि ऑन लाइन प्रक्रिया लागू होने से दस्तावेजों की महत्ता व गुणवत्ता में कमी आयेगी. कहा कि आमजनों को वर्तमान में जिस प्रकार से सरल तरीके से सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. कहा कि ऑन लाइन के माध्यम से कार्यों का संचालन कराये जाने पर लोगों को तकनीकी गड़बडी का भी सामना करना पड़ेगा. धरना को विष्णुदेव यादव, कामेश्वर मुखिया, संजीव कुमार दास, भुवनेश्वर प्रसाद मंडल, हरिशंकर प्रसाद, महेश कुमार वर्मा, प्रकाश कुमार सिंह, मो नुरूल्लाह, सत्य नारायण यादव, मो करीम, रामप्रीत यादव, शंभु नारायण मल्लिक, कमल किशोर मंडल, रदेय कुमार सिंहा, श्यामनंद लाल दास, शैलेंद्र प्रसाद वर्मा आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें