21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरदी पूरब पंचायत में चला नशा मुक्ति जागरूकता अभियान शराब बंदी : लोगों ने शराब से दूर रहने का लिया संकल्प

किशनपुर : प्रखंड क्षेत्र में शराब बंदी को लागू करने के उद्देश्य से रविवार को प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया़ इस दौरान नौआ बाखर पंचायत स्थित हांसा के आदिवासी टोला में प्रशासनिक पदाधिकारीयों द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी़ मौके पर आगामी 01 अप्रैल से बिहार में लागू हो रहे […]

किशनपुर : प्रखंड क्षेत्र में शराब बंदी को लागू करने के उद्देश्य से रविवार को प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया़ इस दौरान नौआ बाखर पंचायत स्थित हांसा के आदिवासी टोला में प्रशासनिक पदाधिकारीयों द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक की गयी़ मौके पर आगामी 01 अप्रैल से बिहार में लागू हो रहे शराब बंदी की जानकारी दी गयी़ साथ ही इसे सफल बनाने का आह्वान किया गया़ वक्ताओं ने ग्रामीणों को शराब से होने वाले हानियों से अवगत कराया़

कहा नशाखोरी व्यक्ति व समाज के लिए अभिशाप है़ शराब से शरीर को हानि पहुंचती है़ साथ ही घर-परिवार भी उजड़ जाता है़ उन्होंने बताया कि शराब के कारण ही समाज में आपराधिक घटनाएं भी बढ़ती है़ लिहाजा लोगों को शराब व किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहना जरूरी है़ बैठक के दौरान आदिवासी समाज से महुआ व अन्य किस्म के शराब नही बनाने तथा उसकी बिक्री भी नही करने का आह्वान किया गया़ हांसा गांव में इस बावत चलाये गये अभियान के दौरान काफी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर यह शपथ भी लिया कि वे आगे से ना तो शराब बनायेंगे तथा न ही उसे बेचेंगे़ इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी अमित कुमार लाल, थानाध्यक्ष चंदन कुमार, जीविका के पवन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी, कर्मी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें