15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशा मुक्त समाज के लिए निकाली रैली, भरवाया संकल्प पत्र

सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र स्थित झिल्ला डूमरी पंचायत भवन परिसर से रविवार को शराब बंदी व नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता रैली निकाली गयी. मध्य विद्यालय सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में दलित- महादलित टोले के महिला- पुरुषों सहित स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया. पंचायत भवन परिसर से निकाली […]

सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र स्थित झिल्ला डूमरी पंचायत भवन परिसर से रविवार को शराब बंदी व नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता रैली निकाली गयी. मध्य विद्यालय सरायगढ़ की शिक्षिका बबीता कुमारी के नेतृत्व में निकाली गयी रैली में दलित- महादलित टोले के महिला- पुरुषों सहित स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया. पंचायत भवन परिसर से निकाली रैली को माकैड गढ़िया चौक होते हुए दाहुपट्टी सहित पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण कराया गया. भ्रमण के दौरान शामिल लोगों ने हाथ में विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया.

इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने शराब का जो हुआ शिकार- उजड़ा उसका घर-परिवार, बिहार की महिला करे पुकार- नशामुक्त हो हमारा बिहार,अब शराब ना पीऊंगा- पूरा जीवन जीऊंगा, सरकार का पैगाम है- नशा मुक्ति हमारा अभियान है, जिसके घर में एक भी शराबी- उस घर की निश्चित है बरबादी सहित अन्य नारे लगाये. वहीं शिक्षिका बबीता कुमारी ने बोतल को छोड़ो मेरे यार- हाय अब तोबा करो, बनते हो क्यों गुनहगार हाय अब तोबा करो…. सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को नशा मुक्त समाज बनाये जाने को लेकर प्रेरित किया.
रैली के दौरान भरवाया संकल्प पत्र : राष्ट्रीय स्तर पर सौ महिला एचीवर ऑफ इंडिया के लिए चयनित कोसी की बेटी बबीता से बीते 21 फरवरी 2016 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी अभियान में सहयोग देने की अपील की थी. जिसे लेकर शिक्षिका बबीता द्वारा विद्यालय अवधि के बाद निरंतर इस प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है.
जागरुकता रैली के दौरान रविवार को 458 लोगों से नशा मुक्त समाज का निर्माण कराये जाने को लेकर संकल्प पत्र भरवाया गया. साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि रैली में शामिल हरेक व्यक्ति यदि अपने – अपने समाज के दस – दस लोगों को स्वच्छ व सुंदर समाज बनाये जाने की दिशा में पहल करेंगे तो हम शीघ्र ही इस कार्य में शत प्रतिशत सफलता हासिल कर लेंगे. रैली में विजय कुमार सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, राम रतन मेहता, मो इकबाल हुसैन, योगेंद्र मंडल, सीता देवी, निर्मला देवी, गुंजन कुमारी, आनंदी राम, रमा देवी, सुभद्रा देवी, रौशनी कुमारी, अनिता देवी, पुनीता देवी, उपेंद्र राम, छोटे लाल मुखिया, सत्य नारायण राम, अरुण कुमार मेहता, दयानंद झा सहित सैंकड़ों दलित महादलित व स्कूली छात्र- छात्राएं शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें