सिमराही/सुपौल : बालू उत्खनन, उठाव व ढुलाई पर रोक लगने के बाबजूद प्रखंड में अवैध तरीके से बालू उत्खनन व ढुलाई का कार्य जारी है. मालूम हो कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर बालू उत्खनन, उठाव तथा परिवहन पर रोक लगा दी गयी है. बाबजूद इसके राघोपुर प्रखंड सहित अन्य हिस्सों में व्यापक तौर पर बालू के गोरखधंधे करने वाले माफिया अधिकारियो से मिलीभगत कर चांदी काट रहे हैं.
हालांकि बालू उत्खनन पर रोक लगने से आमलोग सहित सरकारी विकास के काम पर भी व्यापक असर पड़ा है. अवैध तरीके से ढुलाई की गयी बालू मॉर्केट में ऊँचे दाम पर बिक रही है. जिसे लेकर सरकारी काम ठप सा हो गया है.