30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक. इंडो-नेपाल समन्वय समिति की बैठक में शराबबंदी पर विमर्श

नेपाल ने दिया सहयोग का आश्वासन भारत व नेपाल के अधिकारियों की मंगलवार को बैठक हुई. मुख्य अभियंता कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पंचायत चुनाव व एक अप्रैल से लागू होने वाले शराब बंदी की सफलता के लिए विचार-विमर्श किया गया. मौके पर उपस्थित नेपाल के अधिकारियों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन […]

नेपाल ने दिया सहयोग का आश्वासन

भारत व नेपाल के अधिकारियों की मंगलवार को बैठक हुई. मुख्य अभियंता कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पंचायत चुनाव व एक अप्रैल से लागू होने वाले शराब बंदी की सफलता के लिए विचार-विमर्श किया गया. मौके पर उपस्थित नेपाल के अधिकारियों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
वीरपुर : मुख्य अभियंता कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को भारत व नेपाल के अधिकारियों की बैठक जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पंचायत चुनाव व एक अप्रैल से लागू होने वाले शराब बंदी की सफलता के लिए विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए नेपाल के सुनसरी व सप्तरी जिला के मुख्य डीएम से अपेक्षित सहयोग की मांग की गयी. डीएम ने नेपाल के अधिकारियों से पंचायत चुनाव व मद्य निषेध कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग की अपील की. उपस्थित नेपाल के अधिकारियों ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
बैठक के बाद डीएम ने बताया कि पंचायत चुनाव व राज्यव्यापी मद्य निषेध को लेकर शराब की संभावित तस्करी के सिलसिले में नेपाल के दोनों जिले के पदाधिकारियों के साथ गहन विचार- विमर्श किया गया है. जिला प्रशासन शराबबंदी को लेकर गंभीर है. वहीं जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई प्रकाश दास ने बताया कि नेपाल प्रभाग के वन टप्पू क्षेत्र में चल रहे निरोधात्मक कार्यों में वन टप्पू क्षेत्र के मुख्य वार्डेन व सहायक वार्डेन का आपेक्षित सहयोग मिल रहा है, जिससे सभी बिंदुओं पर चल रहे कार्य समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लिए जायेंगे.
बैठक में थे मौजूद: बैठक में नेपाल प्रभाग की ओर से सुनसरी के मुख्य डीएम मोहन चपगईं , एसपी पोश राज पोखरैल, सप्तरी के मुख्य डीएम बलदेव गौतम,चीफ कस्टम अधिकारी तीर्थ राज बराल, चीफ वार्डेन आर के साह, सहायक वार्डेन मिथलेश महतो, दान बहादुर कार्की, नागेंद्र दहाल आदि ने भाग लिया. वहीं सुपौल के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार ऐकले, एएसपी आशीष कुमार सिन्हा, एसडीएम वीरपुर व निर्मली अरुण कुमार सिंह, डीएसपी सुधीर कुमार व मनोज कुमार, डीसीएलआर इफ्तेकार अहमद, जल संसाधन के मुख्य अभियंता प्रकाश दास, कार्यपालक अभियंता विमल कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें