सुपौल : जिला स्थापना दिवस पखवाड़ा के तीसरे दिन स्थानीय गांधी मैदान में शारीरिक एवं मानसिक सौष्ठव संवर्धन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक कार्तिक कुमार एवं बबीता कुमारी के द्वारा लोगों को योग के माध्यम से रोगों से निजात पाने की जानकारी दी. प्रशिक्षकों ने वात, कब्ज, मोटापा, मधुमेह, उच्च रक्त चाप आदि से निजात के लिए योग को अपनाने की बात कही. शिविर में शिक्षकों द्वारा सर्वांगासन,
शीर्षासन, हलासन, मंडूकासन, मर्कटासन, भुजंगासन आदि योग व व्यायाम के साथ ही भ्रामरी, अनुलोम- विलोम, कपालभाति आदि प्रणायाम व ध्यान की शिक्षा भी दी. मौके पर योग विशेषज्ञों ने योग भजन गाकर समाज व देश को स्वस्थ व सुंदर बनाने की अपील की. वहीं योग के रहस्यों को भी उदघाटित किया. शिविर को संबोधित करते डीएम श्री यादव ने दैनिक जीवन में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि दैनिक व कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मी व पदाधिकारी भी मानसिक रूप से थकान की वजह से कार्य को संपन्न करने में असहजता महसूस करने लगते हैं.
जिसे योग को अपना कर निजात पाया जा सकता है. इस मौके पर जिले के वरीय पदाधिकारी, कर्मी सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे. गौरतलब है कि जिले का स्थापना दिवस इस वर्ष रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है. इसके तहत एक पखवाड़े तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. पखवाड़े का शुभारंभ आठ मार्च को किया गया. इसका समापन 22 मार्च को किया जायेगा.