21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारदार हथियार से युवती की हत्या

पिपरा (सुपौल) : थाना क्षेत्र के अमहा पंचायत स्थित झिटकियाही वार्ड नंबर 15 में बुधवार को एक 19 वर्षीया युवती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गयी. इस मामले में मृत उषा कुमारी की मां कालिया देवी ने दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही रामशंकर शर्मा, राज किशोर शर्मा, आनंदी शर्मा, रंजीत […]

पिपरा (सुपौल) : थाना क्षेत्र के अमहा पंचायत स्थित झिटकियाही वार्ड नंबर 15 में बुधवार को एक 19 वर्षीया युवती की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गयी. इस मामले में मृत उषा कुमारी की मां कालिया देवी ने दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही रामशंकर शर्मा, राज किशोर शर्मा, आनंदी शर्मा, रंजीत शर्मा एवं मनोज शर्मा पर हत्या का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

घर में अकेली थी उषा
पुलिस को दिये आवेदन में मृत उषा की मां ने बताया है कि बुधवार को वह केला बेचने श्यामनगर गयी थी. घर में उनकी पुत्री के अलावा 14 वर्षीय पुत्र सुभाष था. सुभाष ने मां को बताया कि वह कुछ देर के लिए घर से बाहर गया था. वापस आने पर देखा कि उक्त सभी आरोपी मिल कर उसकी बहन को कुल्हाड़ी, दबिया, लाठी आदि से मार रहे हैं. उषा के शरीर से काफी खून बह रहा था. सुभाष द्वारा शोर मचाने के बाद सभी आरोपी भाग गये.
केला बेच कर वापस लौटने पर पुत्री मृत अवस्था में मिली. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें