अलग-अलग अगलगी में सोमवार की रात 22 घर जल गये. घटना कजराइन व हरिपुर में हुई.
राघोपुर : करजाईन थाना क्षेत्र के हरिराहा पंचायत में सोमवार की रात अगलगी में दस परिवार के बीस घर जल गये. इस दौरान जहां चार बकरियों के झुलसने से मौत हो गयी, वहीं ढाई लाख रुपये नकद सहित अन्य समान जल गया. जानकारी अनुसार पंचायत के सीतापुर शर्माटोला वार्ड संख्या 01 में रात करीब आठ बजे मच्छर से बचाव के लिए जलाये गये अलाव से आग लग गयी.
इसमें नूनू लाल शर्मा, बीरेंद्र शर्मा, धीरेंद्र शर्मा, नंदलाल शर्मा,संजय शर्मा, बुचाय शर्मा, प्रभू शर्मा, खेलू शर्मा, दिनेश शर्मा व ननकू शर्मा का घर जल गया. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आग बुझाने प्रयास किया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची करजाइन पुलिस व अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया. पीड़ितों के अनुसार इस अग्निकांड में नंदलाल शर्मा का एक लाख, बीरेंद्र शर्मा का 55 हजार, धीरेंद्र शर्मा का 45 हजार रुपये नकद सहित अनाज, फर्निचर, वस्त्र, बरतन आदि जल कर नष्ट हो गया. पीड़ितों ने घटना की जानकारी रघोपुर अंचलाधिकारी को दी है. सीओ श्याम किशोर यादव ने बताया कि क्षति के आकलन के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. रिपोर्ट मिलने के बाद सरकारी मापदंड के अनुरूप राहत का वितरण किया जायेगा.
सिमराही. राघोपुर थाना के हरिपुर गांव में सोमवार की रात हुई अगलगी में एक परिवार के दो घर जल गये. हरिपुर पंचायत के वर्तमान सरपंच मो जमालुद्दीन के घर देर रात हुई इस घटना में हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक सब कुछ नष्ट हो गया था. पीड़ित ने मामले की जानकारी स्थानीय थाना व अंचल कार्यालय को दी है.