बघेली पंचायत स्थित रघुनाथपुर मोड़ के समीप ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर
Advertisement
हादसे में महिला की मौत, पति जख्मी
बघेली पंचायत स्थित रघुनाथपुर मोड़ के समीप ट्रैक्टर ने बाइक में मारी ठोकर जदिया : अररिया-भपटियाही एसएच-76 पथ पर बघेली पंचायत स्थित रघुनाथपुर मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो […]
जदिया : अररिया-भपटियाही एसएच-76 पथ पर बघेली पंचायत स्थित रघुनाथपुर मोड़ के समीप सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक पर सवार एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मधेपुरा जिले के भतनी ओपी क्षेत्र के निवासी कपिल साह अपनी पत्नी बेचनी देवी के साथ बीआर-50ए/3712 नंबर की बाइक से परसागढ़ी गांव अपने संबंधी के घर जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने रघुनाथपुर मोड़ के समीप बाइक में जोरदार ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में उनकी पत्नी बेचनी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी,
जबकि कपिल साह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया व गंभीर रूप से जख्मी कपिल साह को रेफरल अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया. घायल श्री साह को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. इधर थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि घटनास्थल से ट्रैक्टर व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने लाया गया है. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा है. मृत महिला के पुत्र रॉकी साह के आवेदन पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement