एसएसबी को चकमा देकर तस्कर हुए फरार
Advertisement
तस्करी का साढ़े चार किलो गांजा जब्त
एसएसबी को चकमा देकर तस्कर हुए फरार जब्त गांजे की अनुमानित कीमत एक लाख 35 हजार रुपये वीरपुर : भारत-नेपाल सीमा स्थित भीमनगर बीओपी के जवानों ने शुक्रवार की देर रात एसएसबी 45 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक अभिषेक कुमार के नेतृत्व में तस्करी कर लाये जा रहे साढ़े चार किलो गांजा को जब्त किया […]
जब्त गांजे की अनुमानित कीमत एक लाख 35 हजार रुपये
वीरपुर : भारत-नेपाल सीमा स्थित भीमनगर बीओपी के जवानों ने शुक्रवार की देर रात एसएसबी 45 वीं बटालियन के सहायक सेनानायक अभिषेक कुमार के नेतृत्व में तस्करी कर लाये जा रहे साढ़े चार किलो गांजा को जब्त किया गया. जब्त गांजा की कीमत एक लाख 35 हजार रुपये आंकी जा रही है. शुक्रवार की रात बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों द्वारा गश्ती की जा रही थी. इसी दौरान कुछ तस्करों द्वारा नेपाल से तस्करी कर उक्त गांजा भारतीय सीमा में लाया जा रहा था.
जवानों ने उक्त तस्करों को दबोचने की कोशिश की, लेकिन तस्कर गांजा से भरे थैले को छोड़ कर भाग खड़े हुए. सहायक सेनानायक अभिषेक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पिलर संख्या 206/5 के एसएसबी द्वारा पूर्व से नजर रखी जा रही थी. इससे पूर्व भी एसएसबी के जवानों द्वारा करीब छह लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त किया गया था. उक्त कार्रवाई 45 वीं बटालियन के सतना बीओपी के जवानों द्वारा की गयी थी. कमांडेंट आर भलोठिया ने बताया कि सीमा पर तस्करों के विरुद्ध एसएसबी का अभियान अनवरत जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement