सुपौल : 14 मार्च को जिले की 25 वीं वर्षगांठ पर प्रभातफेरी, चित्रांकन, निबंध प्रतियोगिता, आनंद मेला, विकास के लिए हस्ताक्षर अभियान, चिकित्सकों द्वारा बीएमआई व शुगर टेस्ट आदि कार्यक्रम किये जायेंगे. शाम में गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर गायिका शारदा सिन्हा जलवा बिखेरेंगी. 15 को आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण समारोह पूर्वक किया जायेगा.
16 को प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर, 17 को प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा आपदा प्रबंधन का मॉक ड्रिल एवं 18 को जीविका के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.19 को शराब बंदी को लेकर मद्य निषेद कार्यक्रम का आयोजन होगा. 20 मार्च को स्टेडियम एवं 21 मार्च को गांधी मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिता होगी.
22 मार्च को बिहार दिवस समारोह मनाया जायेगा. इस दौरान विकास दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि होंगे. स्थापना दिवस पखवारा के आयोजन में डीएम ने आम जिला वासियों के सहयोग एवं सहभागिता का आह्वान किया.मौके पर वरीय उप समाहर्ता सह डीपीआरओ ब्रज किशोर लाल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.