छातापुर : प्रखंड के लक्ष्मीपुर खुंटी पंचायत स्थित भीम पार्क मैदान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मेजबान टीम लक्ष्मीपुर ने कप पर कब्जा जमा लिया. बुधवार को खेले गये रोमांचक मुकाबले में लक्ष्मीपुर की टीम ने हरिहरपट्टी को 74 रनों के भारी अंतर से पराजित किया. विजेता टीम के हरफनमौला रमेश आरडीएक्स को मैन आॅफ द मैच चुना गया. विजेता टीम के आलराउंडर मो सलाउद्दीन मैन आॅफ द सिरीज घोषित किये गये.
मुख्य अतिथि मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष किशोर कुमार मुन्ना व व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर भगत ने विजेता व उप विजेता टीम को कप दिया. अतिथियों ने खिलाड़ियों के बीच नकद राशि का भी वितरण किया. अध्यक्ष श्री भगत ने जीत की खुशी पर लक्षमीपुर टीम को बधाई देते हुए आवश्यक खेल सामग्री देने की घोषणा की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लक्षमीपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 198 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
हरफनमौला मो सलाउद्दीन ने सात छक्के और आठ चौकों की मदद से 72 रनों का योगदान दिया. रमेश आरडीएक्स ने पांच छक्के और छह चौकों की मदद से 64 रन बनाये. रमेश ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट भी लिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिहरपट्टी की टीम 18 वें ओवर में मात्र 124 रनों पर ही ढेर हो गयी. अंपायर किशोर कुमार व लीलाधर थे. मिथिलेश कुमार व मनखुश स्कोरर थे. उदघोषक संजीव कुमार व मंगल कुमार थे. आयोजन को सफल बनाने में मां दुर्गा क्रिकेट क्लब लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष सह तेजनारायण मंडल, सचिव वीरेंद्र मंडल, डॉ धीरेंद्र मंडल, सूर्य नारायण मंडल, रामरूप मंडल, गोविंद सरदार, अशोक मंडल आदि लगे रहे.