23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक

सख्ती. एसडीओ ने एसी/डीसी बिल जमा नहीं करने वाले प्रधानों पर की कार्रवाई निर्मली : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को जिला पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रखंड के शिक्षकों की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शैक्षणिक कार्य में सुधार लाने के लिए विचार-विमर्श […]

सख्ती. एसडीओ ने एसी/डीसी बिल जमा नहीं करने वाले प्रधानों पर की कार्रवाई
निर्मली : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को जिला पदाधिकारी से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रखंड के शिक्षकों की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शैक्षणिक कार्य में सुधार लाने के लिए विचार-विमर्श किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि समय-समय पर शिक्षकों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करना अनिवार्य है. इससे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व प्रगति की जानकारी प्राप्त होती है. उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि सभी शिक्षक अपने कर्तव्य का इमानदारी पूर्वक पालन करें. ताकि बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास हो सके.
बैठक में उपस्थित सभी विद्यालय प्रधान को निर्देश देते हुए एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय में चल रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा छात्रवृति, पोशाक, मध्याह्न भोजन, भवन निर्माण, उपस्कर, अनुदान मद की उपयोगिता कार्यालय को ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चत करें, जिससे एसी/डीसी बिल देने में सहूलियत प्राप्त हो सके. उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद यादव से भी एसी/डीसी बिल के संबंध में पूछताछ की. बीइओ ने बताया कि प्रखंड के 22 विद्यालयों से बिल अभी तक प्राप्त नहीं हो पाया है.
एसडीओ श्री सिंह ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी 22 विद्यालयों के प्रधान के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया. साथ ही बैठक से अनुपस्थित प्राथमिक विद्यालय मझारी के प्रधान के वेतन भुगतान पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा सभी विद्यालय प्रधान को विद्यालय में शौचालय, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. एसडीओ श्री सिंह ने कहा कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान बच्चों की कम उपस्थिति, साफ-सफाई जैसी कमियां पाये जाने पर संबंधित प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी परशुराम सिंह, अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार, बीईओ परमानंद यादव, बीआरपी रामनरेश यादव, सीआरसीसी शंभु कुमार, जगदीश रजक, राजदेव यादव, प्रधान रामकृष्ण ठाकुर, फुलेश्वर साफी, उमाकांत साह, रामप्रसाद मंडल, मो. फिरोज, कृष्ण बल्लभ सिंह, गुरू शरण साह, नीलम कुमारी, रेणु कुमारी, मारूफा निगार, पिंकी कुमारी, ममता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें