25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुखद . सदर अस्पताल में नहीं थे डाॅक्टर, इलाज में विलंब होने से हादसे में घायल वृद्ध की मौत

परिजनों ने किया हंगामा ऑटो-ट्रैक्टर की टक्कर एक की मौत, दो जख्मी पिपरा : थाना क्षेत्र के कमलपुर-किसनपुर पीडब्ल्यूडी मार्ग पर मंगलवार की शाम सखुआ वरगाछी के समीप ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में ऑटो पर सवार तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी पिपरा लाया […]

परिजनों ने किया हंगामा

ऑटो-ट्रैक्टर की टक्कर एक की मौत, दो जख्मी
पिपरा : थाना क्षेत्र के कमलपुर-किसनपुर पीडब्ल्यूडी मार्ग पर मंगलवार की शाम सखुआ वरगाछी के समीप ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में ऑटो पर सवार तीन यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पीएचसी पिपरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल रमेश तांती को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया,
लेकिन सुपौल जाने के क्रम में ही उनकी मौत हो गयी. मधेपुरा जिला के शंकरपुर पटौरी निवासी रमेश तांती, बलुआ खोनी निवासी वीरेंद्र साह एवं श्याम किशोर यादव भगैत कीर्तन करने के लिए अपने गांव से ऑटो बीआर 43 पी 2967 से किशनपुर जा रहे थे. सखुआ के समीप सामने से आ रहे ट्रैक्टर की ठोकर से टेंपो पलट गया.
इससे उस पर सवार सभी व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरा लाया गया़ रमेश तांती को सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुघर्टनाग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया. उधर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया़
परिजनों ने किया हंगामा
ऑटो पलटने से हुई दुर्घटना, मृत ललित सिंह समस्तीपुर के रहने वाले थे
बहू व अन्य संबंधियों के साथ ऑटो से जा रहे थे सहरसा ट्रेन पकड़ने
सुपौल :सुपौल-सहरसा पथ में सिहौल चौक के समीप बुधवार को सड़क हादसे में जख्मी 65 वर्षीय ललित सिंह की सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी़ मृत के परिजनों एवं साथ आये अन्य ग्रामीणों द्वारा इस दौरान अस्पताल में चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहने के कारण जम कर हंगामा किया गया़ बाद में पुलिस के हस्तक्षेप पर मामला शांत हो पाया़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है़ समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अतापुर गांव निवासी ललित सिंह जिला मुख्यालय से किराये पर ऑटो लेकर अपनी बहू एवं अन्य संबंधियों के साथ ट्रेन पकड़ने के लिए सहरसा जा रहे थे़ बिहरा बाजार से आगे जाने के बाद सिहौल चौक के समीप ऑटो चालक ने संतुलन खो दिया और ऑटो सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गया. इस घटना में ललित सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जबकि उनकी बहु समेत अन्य संबंधी बाल-बाल बच गये.
घटना के बाद ऑटो चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया़ स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी ललित सिंह को सदर अस्पताल लाया गया. परिजनों का आरोप है कि उस दौरान अस्पताल में एक भी चिकित्सक मौजूद नहीं थे़ आधा घंटा बाद चिकित्सक पहुंचे. उपचार में विलंब होने की वजह से जख्मी ने दम तोड़ दिया़ परिजनों एवं साथ आये ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया गया़ मृत ललित की बहन रेणु सिंह एवं बहनोई संजय सिंह ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सक नहीं थे़
उपचार में हुई देरी के कारण उनकी मौत हो गयी़ हालांकि बाद में पुलिस के हस्तक्षेप पर मामला शांत हो पाया़ सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि मृत ललित के के नाती अभिषेक कुमार के बयान पर ऑटो चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें