निर्मली : जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी निर्मली विमल कुमार मंडल ने सोमवार को अंचल व मनरेगा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने अंचल कार्यालय में जन शिकायत से संबंधित अभिलेखों का अवलोकन भी किया. इसमें जन शिकायत से संबंधित पचास फीसदी आवेदन लंबित थे. इस पर श्री मंडल ने नाराजगी जताते अंचलाधिकारी को निर्देश दिया़
और कहा कि जन शिकायत से संबंधित सभी मामले का निष्पादन एक सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चत करे़ं वहीं मनरेगा कार्यालय निरीक्षण के दौरान श्री मंडल ने सरकार द्वारा चलायी जा रही आइपीपीइ-2 के तहत चल रहे सर्वे की जांच की. जांचोपरांत उपस्थित कार्यक्रम पदाधिकारी को आइपीपीइ-2 के तहत पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित करने का निर्देश दिया़ कहा निर्देशानुसार ससमय कार्य संपन्न करायें. मौके पर अंचलाधिकारी रवींद्र कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.