निर्मली : प्रखंड संसाधन केन्द्र निर्मली में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद यादव के नेतृत्व में आयोजित चार दिवसीय गैर आवासीय उद्भव प्रशिक्षण कार्यशाला सोमवार को सम्पन्न हुआ. कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीईओ श्री यादव ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान सुपौल के निर्देशानुसार विद्यालय में छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था.
विद्यालय में वर्ग तीन से पांच तक के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उद्देश्य से विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है. जिससे प्रशिक्षण का लाभ लेकर शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें. वहीं कार्यशाला में प्रशिक्षु को प्रशिक्षक शत्रुधन सुमन, शम्भु कुमार व राजदेव यादव द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रशिक्षण प्रभारी रामनरेश यादव, बीआरपी पवन कुमार पंकज, रामनरेश प्रसाद, पुनीता कुमारी, अनिता कुमारी, अर्चना कुमारी, कुमारी बेबी गुप्ता, ओजस्वी आनंद, रेखा कुमारी, ममता कुमारी आदि मौजूद थे़