छातापुर : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत में मवेशी हाट के समीप बीते शनिवार को बरामद अज्ञात युवक का शव मिलने के तीन दिन बाद मंगलवार की शाम शव की पहचान कर ली गयी है. मृतक युवक की पहचान मधेपुरा जिलान्तर्गत शंकरपुर थाना क्षेत्र के गोरार्हा निवासी स्वर्गीय श्रवण यादव के 22 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार उर्फ मिन्टू यादव के रूप में हुई है.
संध्या काल थाना पर पहुंचे मृतक की भाभी मंजू देवी व अन्य परिजनों ने शिनाख्त के लिए रखे गये बरामद शव और अन्य सामानों के आधार पर मृतक की पहचान की. मृतक की भाभी मंजू देवी ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार को कबियाही निवासी बिनोद यादव के पुत्र विवेक यादव के साथ मंतोष पिलुआहा जाने के लिए घर से निकला था. जो लौट कर घर नही आया. दूसरे दिन विवेक से जब मंतोष के बारे पुछा गया तो उसने अनभिज्ञता प्रगट करते कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.
मंजू देवी ने दावा किया कि विवेक ने ही तीन चार लोगों के सहयोग से उसकी हत्या कर लाश को छुपाने की नियत से वहां फेंक दिया. बताया कि मंतोष के माता पिता जीवित नही है. वह तीन भाई है सभी बाहर व मजदुरी करता है. मंतोष दस दिन पूर्व ही हरियाणा से अपने घर लौटा था. इस बावत थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक का शव परिजनो को सौप दिया गया है. मृतक की भाभी मंजू देवी के बयान को पूर्व से दर्ज थाना कांड संख्या 26/16 में दर्ज कर लिया गया है. बताया कि दर्ज बयान सहित अन्य विभिन्न बिंदुओं पर पुलिस तहकीकात कर रही है.