14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक कैलाशपुरी मेले का उद्घाटन

जोल्हनियां-केशव नगर के बीच खैरदाहा नदी पर पुल निर्माण की घोषणा कटैया-निर्मली : पिपरा प्रखंड अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनियां गांव में रविवार की शाम समारोह आयोजित कर ऐतिहासिक कैलाशपुरी मेला का उद्घाटन आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने किया. विशिष्ट अतिथि विधायक यदुवंश कुमार यादव भी उपस्थित थे. समारोह में मंत्री ने कहा […]

जोल्हनियां-केशव नगर के बीच खैरदाहा नदी पर पुल निर्माण की घोषणा

कटैया-निर्मली : पिपरा प्रखंड अंतर्गत पथरा उत्तर पंचायत स्थित जोल्हनियां गांव में रविवार की शाम समारोह आयोजित कर ऐतिहासिक कैलाशपुरी मेला का उद्घाटन आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने किया. विशिष्ट अतिथि विधायक यदुवंश कुमार यादव भी उपस्थित थे. समारोह में मंत्री ने कहा कि मेले के आयोजन से आपसी भाईचारा व प्रेम बढ़ता है. इस प्रकार के आयोजन में लोगों को जाति-पांत, धर्म व मजहब से ऊपर उठकर सहयोग करना चाहिए.
राज्य सरकार प्रत्येक जिले में एनडीआरएफ का बेस कैंप खोलने जा रही है, जो प्राकृतिक अापदा के दौरान बचाव का कार्य करेगा. कैलाशपुरी स्थित विषहारा की मूर्ति करीब तीन सौ वर्ष पुरानी है. इस स्थान को पर्यटक स्थल घोषित किया जा सकता है. विधायक श्री यादव ने जोल्हनियां-केशव नगर के बीच खैरदाहा नदी पर पुल निर्माण की भी घोषणा की.
मेला के सचिव नरेश कुमार मिश्र ने मेला के इतिहास पर प्रकाश डाला. समारोह को पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, प्रमुख डोमी पासवान, सीओ रमेश प्रसाद सिंह, युवा राजद अध्यक्ष अजय कुमार, भगवान चौधरी, प्रो रामचंद्र मंडल, मुखिया हेम नारायण मंडल, शंभु शरण चौधरी, मो नईमउद्दीन, वीरेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया. संचालन अयोधी प्रसाद यादव ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें