17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा क्षेत्र में बढ़ी चौकसी किया फ्लैग मार्च

वीरपुर : पठानकोट में हुए आतंकी हमले व गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सुरक्षा व लोगों में जागरूकता के मद्देनजर एसएसबी व पुलिस के जवानों ने शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला. एसएसबी कमांडेंट एवं वीरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में निकले फ्लैग […]

वीरपुर : पठानकोट में हुए आतंकी हमले व गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सुरक्षा व लोगों में जागरूकता के मद्देनजर एसएसबी व पुलिस के जवानों ने शनिवार को अनुमंडल मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाला. एसएसबी कमांडेंट एवं वीरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में निकले फ्लैग मार्च में शामिल जवानों ने शहर के प्रमुख सड़कों का भ्रमण किया.
इस दौरान उन्होंने आम लोगों को जागरूक रहने तथा किसी भी संदिग्ध की जानकारी तुरंत प्रशासन को देने की अपील की. 45 वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेट आर भलोटिया एवं एसडीपीओ सुधीर कुमार ने कहा कि एसएसबी व पुलिस आम जनता के सहयोग से ही राष्ट्र विरोधी शक्तियों पर काबू पा सकती है.
लिहाजा आम जनता में जागरूकता व उनका प्रशासन के प्रति सहयोग आवश्यक है. फ्लैग मार्च मुख्य बाजार, हटिया चौक, बसमतिया रोड, मुसलिम टोला, हवाई फील्ड होते हुए पुन: थाने पर जाकर समाप्त हुआ. इस अवसर पर थानाध्यक्ष पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक एके वर्मा, एसआइ अनमोल कुमार, एएसआइ राणा सिंह, राम कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस व एसएसबी के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें