30 में से 20 उप स्वास्थ्य केंद्र है भवनहीन फोटो – 2कैप्सन- आंगनबाड़ी केंद्र पर एएनएमप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो सके. इसे लेकर पीएचसी के अलावे अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र भी बनाया गया. त्रिवेणीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित 30 उप स्वास्थ्य केंद्र में से 20 उप स्वास्थ्य केंद्र को अब तक अपना भवन नसीब नहीं हो पाया है. इस वजह से केंद्र का संचालन समुचित तरीके से नहीं हो पा रहा है. सरकारी चिकित्सा के लाभ से वंचित क्षेत्र के मरीज ग्रामीण चिकित्सक के सहारे उपचार करने को विवश हो रहे हैं. साथ ही आर्थिक दोहन का भी शिकार होना पड़ रहा है. अस्पताल भवन नहीं रहने से परेशानी चिकित्सा के मामले में प्रखंड क्षेत्र की स्थिति काफी दयनीय है. एक तरफ जहां 30 उप स्वास्थ्य केंद्र में से 20 को अब तक भवन नसीब नहीं हो पाया है. जबकि शेष 10 में से पांच स्वास्थ्य केंद्रों का भवन काफी जर्जर है. उक्त मरीजों को काफी दूरी तय कर या तो रेफरल अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है. या फिर ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराने की विवशता होती है. साथ ही विभाग द्वारा भवनहीन उप स्वास्थ्य केंद्रों पर एएनएम की तैनाती की गयी है. संबंधित एएनएम अपना कार्य समीप के आंगनबाड़ी केंद्रों पर निभा रही है. जहां सिर्फ टीकाकरण का कार्य संपादित हो पा रहा है. नहीं हो रहा ओपीडी का कार्य विभागीय निर्देशानुसार उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मियों द्वारा टीकाकरण के साथ – साथ ओपीडी का भी कार्य किया जाना है. लेकिन भवनहीन स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर ्यूटी किये जाने के कारण ओपीडी का कार्य प्रभावित होता है. साथ ही मरीजों को सरकारी स्तर पर उपलब्ध करायी जाने वाली दवाओं से भी वंचित होना पड़ता है.मामले पर एएनएम की जुबानीलतौना उत्तर पंचायत स्थित भवनहीन स्वास्थ्य केंद्र पर प्रतिनियुक्त एएनएम खुशबू कुमारी ने बताया कि भवन हीन स्वास्थ्य केंद्र रहने के कारण वे पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या- 46 पर कार्य का संचालन कर रही है. बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र पर वे टीकाकरण के साथ ओपीडी का कार्य कर रही है. बताया कि स्वास्थ्य प्रबंधन द्वारा उन्हें एक वर्ष से आयरन की गोली व बिटामिन ए उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. साथ ही विभाग द्वारा रुई उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण वे स्वयं के खर्चे से खरीदारी कर मरीजों की सेवा कर रही है. उप स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहालमहेशुआ पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित उप स्वास्थ्य भवन में संचालित चिकित्सीय व्यवस्था का हाल बेहाल है. पंचायत समिति सदस्य दीप नारायण प्रसाद ने बताया कि उक्त पंचायत में स्वास्थ्य भवन रहने के बाद भी एएनएम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र पर टीका करण का कार्य किया जाता है. लेकिन केंद्र भवन पर ओपीडी का कार्य नहीं किया जा रहा है. जिस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ इंद्रदेव यादव ने बताया कि भूमि की उपलब्ध नहीं होने के कारण उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण नहीं कराया जा सका है. इसके लिए विभाग को लिखित सूचना भेजी गयी है.
BREAKING NEWS
30 में से 20 उप स्वास्थ्य केंद्र है भवनहीन
30 में से 20 उप स्वास्थ्य केंद्र है भवनहीन फोटो – 2कैप्सन- आंगनबाड़ी केंद्र पर एएनएमप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध हो सके. इसे लेकर पीएचसी के अलावे अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र व उप स्वास्थ्य केंद्र भी बनाया गया. त्रिवेणीगंज के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित 30 उप स्वास्थ्य केंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement