18 संकुलों के विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभादो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन फोटो – 3 व 4कैप्सन – खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते बीईओ नरेंद्र झा व अन्य तथा कबड्डी खेलते छात्र- प्रतियोगिता में 18 संकुलों के चयनित खिलाड़ी हुए शामिल- प्रखंड स्तर पर चयनित सभी प्रतिभागी होगें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल प्रतिनिधि, सुपौलमुख्यालय स्थित स्टेडियम परिसर में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को संपन्न हुआ. बिहार सब जूनियर स्पोर्टस मीट तरंग के तहत आयोजित प्रतियोगिता में प्रखंड के सभी 18 संकुलों के विभिन्न विधाओं से चयनित बालक व बालिका प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. आयोजक मंडल द्वारा जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर विभिन्न विधाओं का प्रतियोगिता कराया गया. संकुल स्तर पर चयनित सभी प्रतिभागियों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ था. प्रतियोगिता के दौरान पदाधिकारी से लेकर जन प्रतिनिधि, संबंधित विद्यालय के शिक्षक व अन्य लोगों द्वारा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया जा रहा था.दौड़ विधा में चयनित हुए प्रतिभागी प्रखंड के सभी 18 संकुलों स्तर पर चयनित छात्रों के बीच हुई सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग से मध्य विद्यालय सिहे के मो इरफान व बालिका वर्ग से मध्य विद्यालय कजरा मोहनियां की बबीता कुमारी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया. चार सौ मीटर की दौड़ में मध्य विद्यालय भेलाही के कुमोद कुमार व मध्य विद्यालय कजरा मोहनियां की छात्रा गुड्डी कुमारी ने बाजी मारी. जबकि बालक वर्ग के बीच कराये गये चार सौ मीटर रिले दौड़ प्रतियोगिता में कन्या मध्य विद्यालय बारा के रोहित कुमार, मध्य विद्यालय मलहद के सूरज कुमार, कन्या मध्य विद्यालय धरनीपट्टी के बबलू कुमार व चेतमणि मध्य विद्यालय सुखपुर के रंजीत कुमार ने अपना स्थान पक्का किया. साथ ही इसी रिले दौड़ प्रतियोगिता में बालिका वर्ग से मध्य विद्यालय गौरवगढ़ की छात्रा आरती कुमारी, मध्य विद्यालय सिहे की साजदा खातुन, मध्य विद्यालय मसजिद टोला की नजराना परवीन व मध्य विद्यालय सिहे की अफसाना खातुन ने आगामी आयोजित होने वाले जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने का स्थान पक्का किया. जबकि ऊंची कूद में मध्य विद्यालय चैन सिंहपट्टी के अफरोज आलम व बालिका वर्ग से मध्य विद्यालय पिपरा हरि की छात्रा संजन कुमारी ने बाजी मारी. लंबी कूद प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय कर्णपुर के छात्र राहुल कुमार व छात्रा वर्ग से मध्य विद्यालय झखराही कन्या के नेहा कुमारी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है. विभिन्न विधाओं में ये रहे अव्वल स्टेडियम परिसर में आयोजित पेंटिंग्स प्रतियोगिता में बालक वर्ग से मध्य विद्यालय के श्रवण कुमार व बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय वलवा पुनर्वास की छात्रा वंदना कुमारी का चयन किया गया है. वहीं क्विज प्रतियोगिता की विधा में मध्य विद्यालय कर्णपुर के छात्र कृष्णा कुमार व बालिका वर्ग से चेतमणि मध्य विद्यालय सुखपुर की छात्रा शांभवी कुमारी ने कब्जा जमाया. कविता लेखन में बालक वर्ग से मध्य विद्यालय वीणा बभनगामा के सौरभ आनंद व बालिका वर्ग से चेतमणि मध्य विद्यालय की निशा कुमारी शामिल हैं. जबकि सुगम संगीत में बालक वर्ग से मध्य विद्यालय कर्णपुर के आशिष कुमार व बालिका वर्ग से मध्य विद्यालय मलहद की लक्ष्मी कुमारी का चयन किया गया है. शब्द प्रतियोगिता में बालक वर्ग से शमशुल हक उर्दू मध्य विद्यालय के अमजद अली व बालिका वर्ग से आदर्श मध्य विद्यालय पूना कुमारी का चयन किया गया.जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे होंगे शामिल आयोजनकर्ता बीईओ नरेंद्र झा ने बताया कि विभिन्न विधाओं से चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए सभी प्रतिभागी राज्य स्तरीय आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस मौके पर हृदय नारायण मल्लाह, इरफानुल हौदा, गजेंद्र प्रसाद सिंह, सभी संकुल समन्वयक, प्रखंड प्रमुख राधा देवी, कृष्ण कांत झा, दिवाकर सिंह, धीरेंद्र कुमार झा, डा रवि भूषण प्रसाद, सुनील कुमार यादव, श्यामल किशोर कामत, जय शंकर प्रसाद, जय शंकर गांधी, जय प्रकाश कुमार, दशरथ साह, राज किशोर साह, राजीव रंजन गुप्ता, अभिषेक आनंद, मिथिलेश सिंह, अनीता कुमारी, अणु कुमारी, शिव नारायण राम सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
18 संकुलों के वद्यिार्थियों ने दिखायी प्रतिभा
18 संकुलों के विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभादो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन फोटो – 3 व 4कैप्सन – खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते बीईओ नरेंद्र झा व अन्य तथा कबड्डी खेलते छात्र- प्रतियोगिता में 18 संकुलों के चयनित खिलाड़ी हुए शामिल- प्रखंड स्तर पर चयनित सभी प्रतिभागी होगें जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल प्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement