अपराधियों के साथ मुठभेड़
किसनपुर : मुख्यालय बाजार निवासी व्यवसायी गुलाब चौधरी के घर सोमवार की शाम लूट-पाट की नीयत से हथियार से लैस करीब आधा दर्जन अपराधियों ने धावा बोल दिया. इस दौरान अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ में गृहस्वामी सहित तीन लोग जख्मी हो गये. घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है. वहीं गृहस्वामी ने भागने के क्रम में एक अपराधी को धर-दबोचा. इसके पास से पुलिस ने हथियार सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है.
अर्द्धनिर्मित भवन में छिपे थे अपराधी : पीड़ित गृह स्वामी के अनुसार उनकी पत्नी पूनम जायसवाल सोमवार की देर शाम शौच करने बाथरूम जा रही थी. इसी क्रम में उसकी नजर समीप के अर्द्धनिर्मित भवन में छिपे तीन युवकों पर पड़ी. घबरा कर जैसे ही श्रीमती जायसवाल ने शोर मचाना शुरू किया, तभी एक अपराधी ने छलांग लगा कर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया और उनका मुंह बंद कर दिया.
शोर गुल सुन कर पहुंचे श्री चौधरी के पुत्र राजा चौधरी ने साहस का परिचय देते हुए भाग रहे अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन अपराधियों ने श्रीमती जायसवाल व उनके पुत्र को पिस्तौल के बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया और भाग निकले. हालांकि दोनों मां-बेटों ने एक अपराधी को पकड़ लिया. गृहस्वामी के अनुसार भागने के क्रम में पकड़े गये अपराधी के साथियों ने फायरिंग भी की.
फायरिंग की आवाज सुन कर आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गये अपराधी को अपने कब्जे में लिया.
देसी पिस्तौल व अन्य सामान बरामद: थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी गम्हरिया निवासी श्रीराम मल्लाह के पास से एक देसी पिस्तौल व जिंदा कारतूस के अलावे एटीएम कार्ड, एक मोबाइल, पहचान पत्र व आधार कार्ड बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि गृह स्वामी के बयान पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है.