18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरती क्यों हुई गरम, संशय बरकरार

अद्भूत घटना को लेकर वैज्ञानिक के साथ धार्मिक पहलुओं पर भी गरम है चर्चा का बाजार सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित मेला रोड के विद्यापुरी मोड़ पर सड़क की जमीन से धुआं निकलने व धरती के तपने का सिलसिला अब भी जारी है. इस प्रकार की अनोखी घटना की खबर मिलने के बाद लोगों का […]

अद्भूत घटना को लेकर वैज्ञानिक के साथ धार्मिक पहलुओं पर भी गरम है चर्चा का बाजार
सुपौल : जिला मुख्यालय स्थित मेला रोड के विद्यापुरी मोड़ पर सड़क की जमीन से धुआं निकलने व धरती के तपने का सिलसिला अब भी जारी है. इस प्रकार की अनोखी घटना की खबर मिलने के बाद लोगों का आने का सिलसिला लगातार जारी है.
सोमवार की देर रात भी उक्त स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ता रहा. जिज्ञासु लोग इस बात की तसदीक करने में मशगूल रहे कि आखिर धुआं कहां से आ रहा है और करीब एक मीटर के दायरे में धरती क्यों गरम हो रही है.
इस विस्मयकारी घटना की बाबत लोगों द्वारा तरह-तरह की संभावनाएं व आशंकाएं जतायी जा रही है. मामले के वैज्ञानिक के साथ ही धार्मिक पहलुओं पर भी चर्चा का बाजार गर्म है.
अद्भूत घटना को लेकर लोगों में कोतूहल के साथ ही भय का माहौल भी व्याप्त है. बहरहाल मामले की जानकारी लेने की उत्सुकता में दूर -दराज के लोग भी यहां पहुंच रहे हैं. जिसकी वजह से उक्त स्थल पर हमेशा दर्जनों बाइक व अन्य वाहनों की भीड़ लगी रहती है. लोग जमीन पर हाथ व खुला पांव रख कर उसकी उष्मा को महसूस कर चमत्कृत हो रहे हैं.
इस बीच कुछ लोगों द्वारा स्थानीय बिजली मिस्त्री की सहायता से जमीन को कुछ गहरायी तक खोद कर बिजली की शॉट सर्किट व अन्य संभावनाओं की अपने स्तर से जांच भी की गयी. लेकिन नतीजा सिफर रहा.
जमीन से धुआं निकलने व धरती के तपने के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है. घटना की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी भी अब सजग हुए हैं. लेकिन सार्थक प्रयास अब तक प्रारंभ नहीं हुआ है.
इस संबंध में पूछे जाने पर अपर समाहर्ता आपदा कुमार अरुण प्रकाश ने घटना का कारण जमीन के अंदर बिजली की शॉट सर्किट की आशंका जतायी. हालांकि उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत व पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया है. वहीं उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता जताते कोसी प्रमंडलीय आयुक्त को इसकी जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें