Advertisement
निर्धारित स्थल के बदले दूसरे स्थान पर बना दी सड़क
छतापुर : मुख्यालय पंचायत के वार्ड नंबर 10 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को संवेदक द्वारा निर्धारित स्थल के बदले दूसरे स्थान संपन्न कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है. विभागीय सांठ-गांठ से संवेदक के इस मनमानी के कारण बस्ती वासी आहत हैं और लोगों में आक्रोश […]
छतापुर : मुख्यालय पंचायत के वार्ड नंबर 10 में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बनने वाली पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को संवेदक द्वारा निर्धारित स्थल के बदले दूसरे स्थान संपन्न कराये जाने का मामला प्रकाश में आया है. विभागीय सांठ-गांठ से संवेदक के इस मनमानी के कारण बस्ती वासी आहत हैं और लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने संवेदक व विभाग के इस कृत्य के विरोध में जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक का दरवाजा खटखटाने का मन बनाया है.
बीडीओ के माध्यम से मंगलवार को डीएम सुपौल को लिखित आवेदन भेज कर सत्रुघ्न ठाकुर, विंदेश्वरी ठाकुर, मनोज ठाकुर, अलख ठाकुर, गनोरी ठाकुर, तीर्थानंद ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर,राजेश आदि ने बताया है कि योजना एवं विकास विभाग स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से झमेली मंडल के घर से लेकर शत्रुघ्न ठाकुर के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य होना था.
प्राक्कलित राशि 13 लाख 11 हजार की लागत से बनने वाली इस सड़क के निर्माण से पूर्व योजना स्थल की सरकारी अमीन से मापी भी करायी गयी थी.बताया कि 31 जनवरी 2015 से निर्माण कार्य आरंभ कर 30 अप्रैल 2015 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाना था. लेकिन संवेदक द्वारा अचानक ही स्थल परिवर्तन कर आनन फानन में चार दिनों के भीतर तीन जनवरी 2016 को कार्य संपन्न कर लिया गया. चार जनवरी को स्थल पर लगाये गये बोर्ड के अवलोकन से संवेदक की मनमानी उजागर हुई जिसके बाद सभी हैरान रह गये.
ग्रामीणों ने कहा कि दशकों से प्रतिक्षारत रहने के बाद एक अदद सड़क की आस जगी थी. लेकिन संवेदक की मनमानी के कारण उससे भी वंचित होना पड़ा है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से मामले की जांच करवा कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement