18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु महिला फुटबॉल टीम रवाना

राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु महिला फुटबॉल टीम रवाना फोटो-12,कैप्सन- फुटबॉल टीम के खिलाड़ीप्रतिनिधि, सुपौलराज स्तरीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु जिले की महिला फुटबॉल टीम मंगलवार को बक्सर के लिए रवाना हुई है. जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सुमन कुमार सिंह ने जानकारी देते बताया कि 18 सदस्यीय जिला स्तरीय […]

राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लेने हेतु महिला फुटबॉल टीम रवाना फोटो-12,कैप्सन- फुटबॉल टीम के खिलाड़ीप्रतिनिधि, सुपौलराज स्तरीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु जिले की महिला फुटबॉल टीम मंगलवार को बक्सर के लिए रवाना हुई है. जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सुमन कुमार सिंह ने जानकारी देते बताया कि 18 सदस्यीय जिला स्तरीय महिला फुटबॉल टीम को सुबह की ट्रेन से विदा किया गया है. टीम में कप्तान मिक्की कुमारी के अलावे सुमन कुमारी, सुनीता कुमारी, ज्योति कुमारी, रिका कुमारी, पुष्पा कुमारी, नेहा कुमारी, सीता कुमारी, पूजा कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, नीलम कुमारी, ममता कुमारी, माला कुमारी, रिंकू कुमारी, नीतू कुमारी, श्रृंका कुमारी एवं द्रौपदी कुमारी शामिल हैं. सुपौल की टीम 06 जनवरी को अपना पहला मैच बांका से खेलेगी. टीम के साथ टीम प्रबंधक बेदानंद ठाकुर व कोच संदीप कुमार भी रवाना हुए हैं. गौरतलब है कि उक्त टूर्नामेंट में पहली बार सुपौल जिले की महिला फुटबॉल टीम भाग ले रही है. जिसमें सदर प्रखंड अंतर्गत वीणा बभनगामा पंचायत की टीम शामिल हैं. टीम की कप्तान मिक्की के अलावा अन्य तीन लड़कियां बीते नवंबर माह में अंडमान निकोबार द्वीप में आयोजित विद्यालय स्तरीय राष्ट्रीय बालिका टूर्नामेंट में शिरकत कर चुकी हैं. इस दौरान इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था.मैच के दौरान मिक्की ने करीब आधा दर्जन गोल दागे थे. जिसमें एक हैट्रीक भी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें