प्रमोद सरदार की शनिवार को पुलिस कस्टडी में हो गयी थी मौत
त्रिवेणीगंज : पुलिस कस्टडी में वारंटी प्रमोद सरदार की मौत के बाद उसके मछहा गांव के वार्ड नंबर 11 स्थित आवास पर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृत प्रमोद की पत्नी अनीला देवी समेत सभी चार संतानों का रो -रो कर बुरा हाल है. अनीला की चीत्कार से आने-जाने वालों की आंखें भी नम हो रही हैं.
पोस्टमार्टम के बाद रविवार की सुबह शव घर पहुंचते ही स्थिति और भी गमगीन हो गयी. दहाड़ मार कर रोती अनीला लोगों से पूछ रही है कि ‘हौ बाबू आब हम कोना रहबै, आब के दखतै हमर परिवार के’. वहीं मां के पास बैठे पुत्र मिथुन, नीतीश, ज्योतिष व पुत्री निशा भी रो रहे थे. प्रमोद का अंतिम संस्कार रविवार की अपराह्न करीब तीन बजे किया गया.
लोगों ने पीड़ित परिवार को ढांढ़स बंधा रहे थे. मृत प्रमोद छतर सरदार के तीन पुत्रों में से सबसे छोटा था. असामयिक मौत से उसके परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है. प्रमोद सरदार की शनिवार को पुलिस कस्टडी में मौत हो गयी थी.