आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम किया बच्चे की फर्जी उपस्थित नहीं बनाने शिक्षक को पीटा फोटो -3,4कैप्सन- सड़क जाम करते छात्र एवं थाने में उपस्थित शिक्षक व स्थानीय लोग प्रतिनिधि, सुपौलशिक्षक की पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने रविवार को सदर थाने के समीप सुपौल-सहरसा पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण हुसैन चौक के समीप दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पर पहुंचे सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने आक्रोशित छात्रों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया. इस मामले में पीड़ित शिक्षक द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया गया है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सदर थाने को दिये आवेदन में शमसुल हक उर्दू मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामचंद्र प्रसाद चौधरी ने बताया है कि रविवार को वह अपने कार्यालय में विद्यालय से संबंधित कार्य का निष्पादन कर रहे थे. इसी बीच वार्ड नंबर 23 निवासी मो आरिफ कार्यालय में प्रवेश कर अपने पुत्र की उपस्थिति बनाने के लिए दबाव बनाने लगे. उनके द्वारा यह कहे जाने पर की आपका बच्चा तीन माह से विद्यालय नहीं आ रहा है. मो आरिफ ने कॉलर पकड़ कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया. शोरगुल सुन कर पहुंचे अन्य शिक्षक व छात्रों द्वारा उन्हें बचाया गया. श्री चौधरी ने मो आरिफ पर विद्यालय का अभिलेख भी ले जाने का आरोप लगाया है. उक्त घटना के बाद विद्यालय के अन्य शिक्षक पठन-पाठन बंद कर थाने पहुंचे. वहीं छात्रों ने सदर थाने के समीप सुपौल-सहरसा मुख्य पथ को जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. बाद में थानाध्यक्ष द्वारा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिये जाने पर छात्रों द्वारा जाम समाप्त किया गया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि शिक्षक द्वारा आवेदन दिया गया है. जांच के बाद समुचित कार्रवाई की जायेगी.
आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम किया
आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम किया बच्चे की फर्जी उपस्थित नहीं बनाने शिक्षक को पीटा फोटो -3,4कैप्सन- सड़क जाम करते छात्र एवं थाने में उपस्थित शिक्षक व स्थानीय लोग प्रतिनिधि, सुपौलशिक्षक की पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने रविवार को सदर थाने के समीप सुपौल-सहरसा पथ को जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण हुसैन चौक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement