21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोठ बरुआरी में हुआ शक्षिकों का नियोजन

गोठ बरुआरी में हुआ शिक्षकों का नियोजन सुपौल. सदर प्रखंड के गोठ बरुआरी पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक पंचायत के मुखिया राम लखन कामत की अध्यक्षता में हुई.जिसमें पंचायत शिक्षक के पद पर नियोजन करते हुए नियोजित शिक्षकों को पदस्थापित किया गया. नियोजन समिति की शिक्षा सदस्य बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका […]

गोठ बरुआरी में हुआ शिक्षकों का नियोजन सुपौल. सदर प्रखंड के गोठ बरुआरी पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक पंचायत के मुखिया राम लखन कामत की अध्यक्षता में हुई.जिसमें पंचायत शिक्षक के पद पर नियोजन करते हुए नियोजित शिक्षकों को पदस्थापित किया गया. नियोजन समिति की शिक्षा सदस्य बबुजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय की शिक्षिका नीतू सिंह ने बताया कि बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवा शर्त नियमावली 2012 संशोधित नियमावली 2014 एवं शिक्षा विभाग द्वारा निर्गत मार्ग निर्देश के आलोक में प्रखंड के गोठ बरुआरी पंचायत अंतर्गत पंचायत शिक्षक के पद पर नियोजन करते हुए उन्हें रिक्त पदों पर पदस्थापित किया गया.जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अनुमोदित उर्दू टीइटी उतीर्ण मेधा सूची के आलोक में आरक्षण रोस्टर के तहत अभ्यर्थियों का चयन किया गया.श्रीमती सिंह ने बताया कि फर्जी एवं गलत प्रमाण पत्र पाये जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी.बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के सभी प्रमाण पत्रों के सत्यापन होने के बाद योगदान की तिथि से विभाग द्वारा अनुशंसित वेतनमान देय होगा.उन्होंने बताया कि राजिया प्रवीण को प्राथमिक विद्यालय बरैल मिलिक टोला एवं नेहा कौसर को प्राथमिक विद्यालय कैंप टोला जगतपुर में पदस्थापित किया गया है.बैठक में पंचायत सचिव रघुनंदन मंडल, पंचायत समिति सदस्य नीतू सिंह, लीला देवी, वार्ड सदस्य रामपरी देवी उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें