निर्मली : सरकार की नीति व समाज की रीति के सामंजस्य से ही बिहार का विकास संभव है. इसके लिये सभी लोग जाति-धर्म व मजहब से ऊपर उठकर राज्य के विकास में अपनी भूमिका अदा करें. उक्त बातें बुधवार को निर्मली नगर पंचायत जलापूर्ति योजना के कार्य के शिलान्यास के दौरान नगर भवन निर्मली में उर्जा व वाणिज्य कर मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहीं.
Advertisement
पंचायत जलापूिर्त योजना के कार्य का शिलान्यास
निर्मली : सरकार की नीति व समाज की रीति के सामंजस्य से ही बिहार का विकास संभव है. इसके लिये सभी लोग जाति-धर्म व मजहब से ऊपर उठकर राज्य के विकास में अपनी भूमिका अदा करें. उक्त बातें बुधवार को निर्मली नगर पंचायत जलापूर्ति योजना के कार्य के शिलान्यास के दौरान नगर भवन निर्मली में […]
उन्होंने कहा कि 68 वर्ष पूर्व बिहार राज्य एक धनी राज्य में गिना जाता था, जहां कल-कारखाने व उर्वरक की कमी नहीं थी. बंटवारे के कारण आज बिहार गरीबी की स्थिति में पहुंच गया है, जिसे नीतीश के राज में पिछड़ेपन को दूर करने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किया गया है.
सड़क, बिजली, शुद्ध पेयजल जैसे विकासात्मक कार्य करने को सुशासन की यह सरकार सदैव तत्पर रहती है. सरकार विकास करने में विश्वास रखती है. न कि सिर्फ बात बनाने में गठन के मात्र 40 दिनों में ही सुपौल जिले में 34 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कार्य चल रहा है. मंत्री श्री यादव ने कहा कि सुपौल जब जिला बना था, तो सड़कों का अभाव था. पर, आज गली-गली में चकाचक सड़कें हैं और घर-घर बिजली से रौशन हैं. इसी तरह निर्मली भी एक टापू जैसी जगह थी.जहां पदाधिकारी तक आने से कतराते थे. पर, आज निर्मली विकास का एक चेहरा है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि विकास पुत्र विजेन्द्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में निर्मली व मरौना में बिजली, सड़क और गांव-गांव में स्कूल,आंगनबाड़ी केन्द्र व हरेक बुजुर्ग को वृद्धावस्था पेंशन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी.
,वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम सह डीडीसी हरिहर प्रसाद ने बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सभी लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. ग्रामीण स्तर से लेकर शहर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये अनेक आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं, मनरेगा के तहत ग्रामीण स्तर पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है एवं सभी को कौशल विकास की दिशा में कार्य किये जा रहे हैं.
नगर पंचायत में शुद्ध पेयजल के लिये दो जल मीनार का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें एक जलमीनार का क्षेत्रफल 12080 मी. का होगा, जिसकी एकरारनामा की राशि 766.59 लाख की है. इसी प्रकार कुल दो आयरनमुक्त जलमीनारों का निर्माण किया जाना है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य पार्षद स्वास्तिका देवी ने की, जबकि मंच संचालन वार्ड पार्षद किशोरी साह ने की, शिलान्यास में आये अतिथियों को बुके, मिथाला पॉग, शॉल व माला से मुख्य पार्षद श्रीमती देवी एवं उप मुख्य पार्षद जयमाला देवी ने स्वागत किया, कार्यक्रम को बिहार विधान पार्षद मो. हारूण रसीद,,पूर्व विधायक दिलेश्वर कामत, जदयू जिला अध्यक्ष रामविलास कामत, पूर्व प्राचार्य रामाशीष सिंह, युगल किशोर अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य जीवनेश्वर साह, प्रखंड अध्यक्ष नथुनी मंडल, रामचंद्र प्रसाद यादव, डॉ रंधीर कुमार राणा ने भी संबोधित किया,
मौके पर आरक्षी अधीक्षक कुमार एकले, अनुमंडल पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, डीएसपी संतोष कुमार, डीसीएलआर सुधांशु शेखर, निर्मली बीडीओ परषुराम सिंह, मरौना बीडीओ सुशील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, वार्ड पार्षद पवन कुमार कामत, अमन कुमार चौधरी, गोपाल साह, सुरेष शर्मा, आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement