टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फोटो-18केप्सन…फीता काटकर टूनार्मेंट का उदघाटन करते अतिथिछातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित राजस्व कचहरी के समीप अस्थाई मैदान में सोमवार को एमसीसी टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. जिसका उदघाटन आयोजन के मुख्य अतिथि समाजसेवी विवेकानन्द मेनन ने फीता काटकर व बल्लेबाजी कर किया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग ले रही है. उदघाटन मैंच में छातापुर की टीम ने लक्ष्मीपुर की टीम को 60 रनों से पराजित कर दिया. विजयी टीम के बल्लेबाज चंदन कुमार को जीत में सराहनीय योगदान के लिये मेन ऑफ द मैच चुना गया. लक्ष्मीपुर की टीम के द्वारा टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लेने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी छातापुर की टीम ने पुरे 20 ओवर मे सात विकेट खोकर 167 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जिसमें चंदन कुमार ने बेहतरीन पारी खेलते हूए 42 रन बनाये जबकि कुंदन ने 22 व सुनील ने 17 रनों का योगदान दिया. लक्ष्मीपुर की ओर से एक मात्र सफल गेंदबाज मो सलाउद्दीन ने तीन विकेट लिया. जवाब में उतरी लक्षमीपुर की पुरी टीम 18.4 ओवर में 107 रन पर ढेड़ हो गयी.लक्ष्मीपुर के बल्लेबाज सलाउद्दीन के 19 रन तथा मोनू के 18 रन के अलावे छातापुर के घातक गेंदबाजों के सामने टीक नही पाया.विजयी टीम की ओर से कुंदन कुमार ने तीन बबलू कुमार ने तीन तथा प्रेमजीत ने दो विकेट चटकाये. टूर्नामेंट का दुसरा मैच मंगलवार को लालपुर व राजवाड़ा की टीम के बीच खेला जायेगा. अन्य लीग मैच रामपुर व लालगंज तिलाठी तथा चून्नी व हरिहरपट्टी के बीच खेला जाना है. मुख्य अतिथि श्री मेनन के द्वारा प्रत्येक चौके व छक्के के अलावा हैट्रिक विकेट लेने वाले खिलाड़ीयों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया.आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष मोहन मालाकार भूषण कुमार बबलू कुमार चंदन कुमार कुंदन कुमार मनीष कुमार चंचल कुमार स्थानीय युवाओं का सराहनीय योगदान रहा.
BREAKING NEWS
टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फोटो-18केप्सन…फीता काटकर टूनार्मेंट का उदघाटन करते अतिथिछातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित राजस्व कचहरी के समीप अस्थाई मैदान में सोमवार को एमसीसी टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. जिसका उदघाटन आयोजन के मुख्य अतिथि समाजसेवी विवेकानन्द मेनन ने फीता काटकर व बल्लेबाजी कर किया. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement