19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं शुरू हुई धान की खरीद, भाजपाइयों का धरना

नहीं शुरू हुई धान की खरीद, भाजपाइयों का धरनाफोटो-07,कैप्सन- धरना के दौरान मौजूद भाजपा नेता व कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, सुपौलकिसानों के धान की बिक्री नहीं होने व बोनस नहीं दिये जाने के विरोध में भाजपा जिला इकाई ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना कार्यक्रम में […]

नहीं शुरू हुई धान की खरीद, भाजपाइयों का धरनाफोटो-07,कैप्सन- धरना के दौरान मौजूद भाजपा नेता व कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, सुपौलकिसानों के धान की बिक्री नहीं होने व बोनस नहीं दिये जाने के विरोध में भाजपा जिला इकाई ने सोमवार को समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस धरना कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण ही आज किसानों के धान की खरीदारी पैक्स के माध्यम से नहीं हो रही है. जिसके कारण आज यहां के किसान बिचौलियों के माध्यम से औने-पौने दाम पर धान की बिक्री करने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में किसानों से धान खरीद का लक्ष्य 65 हजार टन रखा गया था. लेकिन सरकार की संवेदनहीनता के कारण अब तक पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी शून्य है.पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार ने कहा कि नीतीश सरकार धान के खरीदारी के नाम पर किसानों का भयादोहन कर रही है. किसान बदहाल व परेशान है. लेकिन सरकार को इसका कोई परवाह नहीं है. श्री कुमार ने कहा कि जो सरकार किसानों के धान की खरीदारी नहीं कर सकती उसे सरकार में रहने का कोई नैतिक आधार नहीं है. पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि जब तक यहां का किसान खुशहाल नहीं होगा. तब तक राज्य खुशहाल नहीं होगा. लेकिन नीतीश के शासन काल में किसानों के समस्याओं की अनदेखी की जा रही है. जिससे किसानों की हालत दिन ब दिन खराब होते जा रहा है. पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी व संतोष प्रधान ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा किसानों के धान की खरीदारी नहीं किया जाना उनके प्रशासनिक विफलता का परिचायक है. वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार किसानों के साथ इसी प्रकार दुर्व्यवहार करती रही तो भाजपा इस मामले को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन करेगी. कार्यकर्ताओं ने किसानों के बकाया डीजल अनुदान राशि के तत्काल भुगतान की मांग की.मौके पर विधायक दीनबंधु यादव, राम कुमार राय, रणधीर ठाकुर, बैद्यनाथ भगत, सुरेंद्र नारायण पाठक, मनोज पाठक, विजय सिंह, सुमन चंद्र, शालीग्राम पांडेय, अनिल भगत, शमशाद आलम, विजय पासवान, राम अवतार प्रसाद गुप्ता, मो जहीर, मिलेंद्र ठाकुर, सरोज कुमार झा, पवन कुमार गुप्ता, गिरीश चंद्र ठाकुर, राजधर यादव, विनीत मिश्र, प्रकाश शर्मा, अचित राम मेहता, परमानंद सिंह, अशोक सम्राट, दिलीप कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, सुसेन चौधरी, सुधीर झा, धीरेद्र कुंवर, जयंत मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता, डा राज सिंह, महेश दत्त, मिथिलेश यादव, सरोज झा, सोनम सिंह, हरे राम मंडल, राजन ठाकुर, कुंदन ठाकुर, मिथुन कुमार आदि मौजूद थे. इस दौरान सात सूत्री मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें