वीरपुर : कोसी के संत अधिक लाल खेड़वार की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र सह गृह रक्षा वाहिनी के प्रमंडलीय समादेष्टा तेज नारायण खेड़वार द्वारा लिखित पुस्तक ‘कोसी की चित्कार-धेमुरादाय को किसने मारा’ का विमोचन भी किया गया. पुस्तक का विमोचन सब जज श्री प्रकाश मिश्रा एवं अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया.
मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते सब जज श्री मिश्रा ने कहा कि श्री खेड़वार द्वारा लिखित पुस्तक अपन समाज की संस्कृति के प्रति आसक्ति का प्रबल बोध कराता है. जबकि एसडीओ श्री सिंह ने श्री खेड़वार की रचना धर्मिता की प्रशंसा करते कहा कि सरकारी सेवा में काफी व्यस्त रहने के बावजूद नई रचना के लिए समय निकालना काफी कठिन होता है.
लेकिन श्री खेड़वार ने अपने क्षेत्र के संस्कृति से जुड़ी तथ्यगत बातों को पुस्तक का रुप देकर समाज की बड़ी सेवा की है. गौरतलब है कि श्री खेड़वार द्वारा लिखित उनकी प्रथम पुस्तक ‘ कौशिकी कछार पर’ में कोसी नदी व उससे जुड़ी समस्याओं को बड़े ही सारगर्भित ढ़ंग से प्रस्तुत किया गया.
मौके पर समादेष्टा श्री खेड़वार ने कहा कि पुस्तक के माध्यम से कोसी द्वारा धेमुरा को मिले वरदान एवं कोसी इलाके में छारन धाराओं को बचाने की जानकारी लोगों तक पहुंचाना पुस्तक का मकसद है. इस अवसर पर जय कृष्ण गुरमैता, लखन ठाकुर, प्रो डी झा, प्रो शिवा कांत मिश्रा, देव नारायण खेड़वार, कामेश्वर सिंह, विजेंद्र सिंह विकल, डा चित्रांगदा त्रिचा, प्रखंड प्रमुख प्रभा देवी खेड़वार, डा बी के सिंह आदि मौजूद थे.