31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचसी निरीक्षण के दौरान मरीजों ने व्यवस्था के विरुद्ध खोला पोल

मरौना : सांसद के निर्देशानुसार गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरौना का जायजा लिया गया. पीएचसी का जायजा लेने के उपरांत सांसद प्रतिनिधि महेश कुमार यादव ने बताया कि मरीज व ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी कि सरकार द्वारा दिये जाने वाले नाश्ता, भोजन सहित अन्य सामग्रियों को अस्पताल प्रबंधन उपलब्ध नहीं कराते है. श्री […]

मरौना : सांसद के निर्देशानुसार गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरौना का जायजा लिया गया. पीएचसी का जायजा लेने के उपरांत सांसद प्रतिनिधि महेश कुमार यादव ने बताया कि मरीज व ग्रामीणों ने उन्हें जानकारी दी कि सरकार द्वारा दिये जाने वाले नाश्ता, भोजन सहित अन्य सामग्रियों को अस्पताल प्रबंधन उपलब्ध नहीं कराते है.

श्री यादव ने बताया कि नियमानुसार मरीजों को सुबह का नाश्ता में 6 ब्रेड, एक अंडा, 200 मिली लीटर दूध, सेब व केला दिये जाने का प्रावधान है. साथ ही दोपहर के भोजन में 2 रोटी, 125 ग्राम चावल, 50 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 50 ग्राम दही उपलब्ध कराया जाना है.

शाम में मरीजों को ग्लूकोज, 2 बिस्कुट व चाय के साथ-साथ रात्रि के भोजन मंे चार रोटी, 50 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी परोसा जाना है. जबकि पीएचसी द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले सुबह व संध्या का नाश्ता बीते कई माह से बंद पड़ा है. साथ हीं दोपहर व रात का भोजन मीनू के आधार पर नहीं दिया जाता है.

लैब तकनीकिशियन बैद्यनाथ मेहता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अस्पताल में एचआईवी जांच, वायरल, कालाजार, पीलिया, टीबी, किडनी जांच, हीमोग्लोबीन जांच की सुविधा उपलब्ध है. वहीं परिवार नियोजन कराने आये मरीजों का कहना था कि वे सभी जांच कार्य संपन्न कराये जाने को लेकर अस्पताल के बाहर 130 रुपए खर्च प्रक्रिया पूरी की है. स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत कुमार पंकज ने बताया कि अस्पताल में 36 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध है.

जबकि सरकार के नियमानुसार 152 प्रकार की दवाईयां उपलब्ध होनी चाहिये. बताया कि कुछ महत्वपूर्ण दवाईयां डॉग बाईट, डिस्पोजल, स्लाईन सेट सहित अन्य दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज के परिजनों का आक्रोश अस्पताल प्रशासन को भुगतना पड़ रहा है.

सांसद प्रतिनिधि श्री यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधन द्वारा लापरवाही बरतने का मामला प्रतीत हो रहा है. बताया कि अस्पताल भवन का रंग रोगन के साथ साफ-सफाई मे भी अभाव दिख रहा है. बताया कि शौचालय की स्थिति जर्जर बना हुआ है. बताया कि आगामी 26 दिसंबर को सांसद व पदाधिकारियों के बीच होने वाली बैठक में वे सारी समस्याओं से अवगत करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें