मरौना : बुनियादी साक्षरता शिक्षा व समतुल्य कार्यक्रम तथा सतत शिक्षा कार्यक्रम के तहत लोक शिक्षा केन्द्र को क्रिया शील बनाने को लेकर भीटी प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरुवार को किया गया.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरोजा वेला में आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन सांसद आदर्श ग्राम पंचायत के मुखिया सुमित्रा देवी ने किया. इस मौके पर उपस्थित जिला लोक शिक्षा समिति के सदस्य सचिव उपेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में एक सौ भीटी को प्रशिक्षित किया जाना है.
ताकि वे सभी क्षेत्र स्थित संचालित साक्षरता केंद्रों पर निरक्षरों को साक्षर बनाने का कार्य करेंगे. श्री मंडल ने बताया कि इस पंचायत के चार हजार 61 निरक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य निर्धारित की गयी है. पंसस प्रमुख मरौना विद्या देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवधेश के नारायण, जिला लोक शिक्षा समिति सुपौल के सदस्य सचिव उपेन्द्र प्रसाद मंडल, केआरपी छातापुर पूनम पाठक, मरौना प्रखंड केआरपी राम प्रकाश आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम का संचालन मरौना कार्यक्रम समन्वयक गोपाल भारती ने किया जबकि मौके पर वरीय पर्यवेक्षक लालेन्द्र कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोजा बेला मुनचुन यादव, शिक्षा स्वयं सेवक सलीमा खातून, पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, धर्मेन्द्र कुमार, फुलदेव राम, आरती कुमारी, आशा कुमारी, निशा कुमारी, सरिता कुमारी, किरण कुमारी आदि उपस्थित थे.