सात वर्षों में भी नहीं पूरा हुआ भवन निर्माण किसनपुर. मलाढ़ पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 34 के भवन निर्माण कार्य सात वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था. उक्त भवन निर्माण का कार्य संवेदक द्वारा अब तक पूर्ण नहीं कराया गया है. मालूम हो कि छह वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को संस्कारित शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके. इसे लेकर सरकार द्वारा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को संसाधन से लैस किया जा रहा है. लेकिन विभागीय शिथिलता के कारण संवेदक द्वारा भवन निर्माण कार्य आधा अधूरा पड़ा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 34 में अधिकांश महा दलित के बच्चे नामांकित है. बताया कि इस केंद्र के भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कराये जाने पर लोगों में आस जगी थी कि अब गरीब व महा दलित बच्चे भी संस्कारित शिक्षा पायेंगे. लेकिन विभाग व संवेदक के सांठ गांठ के कारण सात वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया गया है. जिस कारण छोटे – छोटे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार समाचार पत्र के माध्यम से जिले के आलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया. बावजूद इसके किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. इस बाबत बीडीओ अलीशा कुमारी ने बताया कि संबंधित मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई की जायेगी.
सात वर्षों में भी नहीं पूरा हुआ भवन नर्मिाण
सात वर्षों में भी नहीं पूरा हुआ भवन निर्माण किसनपुर. मलाढ़ पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 34 के भवन निर्माण कार्य सात वर्ष पूर्व प्रारंभ किया गया था. उक्त भवन निर्माण का कार्य संवेदक द्वारा अब तक पूर्ण नहीं कराया गया है. मालूम हो कि छह वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों को संस्कारित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement