11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नि:शक्त लोगों के लिए मार्गदर्शन कैंप लगाया

सुपौल : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजन कार्यालय द्वारा नि:शक्त लोगों के लिए बुधवार को मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया. चकला निर्मली स्थित वार्ड पार्षद उर्मिला देवी के आवासीय परिसर में कार्यशाला जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई. यहां नि:शक्त, नेत्रहीन एवं मूक-बधिर युवक व युवतियों को सरकार […]

सुपौल : श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजन कार्यालय द्वारा नि:शक्त लोगों के लिए बुधवार को मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया. चकला निर्मली स्थित वार्ड पार्षद उर्मिला देवी के आवासीय परिसर में कार्यशाला जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई.

यहां नि:शक्त, नेत्रहीन एवं मूक-बधिर युवक व युवतियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी. जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा विकलांग युवक व युवतियों दी जाने वाली सुविधा की जानकारी देना है. जानकारी के अभाव में कई लाभार्थी इसके लाभ लेने से वंचित रह जाते है. कैंप के माध्यम से सरकार द्वारा नि:शक्त , विकलांग, नेत्रहीन व मूक वधिर लोगों को दी जाने वाली सुविधा की जानकारी उपलब्ध कराना है.

ताकि नि:शक्त लोगों को सरकार की इन योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके. कार्यशाला के दौरान उपस्थित लोगों को शिक्षा क्षेत्र लेकर विकलांगों के उत्थान से संबंधित जानकारियां दी गयी. मौके पर जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार, कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा व वृद्ध समाज के महासचिव मोहन कुमार,

प्रभारी उपेंद्र कुमार साह, मो अकरम, सरोज कुमार, आइटीआइ के प्राचार्य कुमार वैभव, स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार सिंह, कुमार गौरव, पूनम तिवारी, शबनम खातून, जग्गो खातून, अशोक कुमार झा, जगदीश कुमार महतो, अशोक कुमार पासवान, मेहर कुमार, मो वसीर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें