पंचायत भवन नहीं रहने से परेशानी
जदिया : सरकार द्वारा एक तरफ पंचायतों में सरकार भवन का निर्माण कर पंचायत की दिशा व दशा को सुदृढ़ किया जा रहा है.ताकि आम आदमी को हर तरह की योजनाओं की जानकारी सहित शत प्रतिशत लाभ उपलब्ध करायी जा सके .लेकिन अनुमंडल क्षेत्र के अधिकतर पंचायतों में पंचायत सरकार भवन की बात तो दूर कुछ पंचायत को अपना पंचायत भवन भी नसीब नहीं हो पाया है.
जबकि अधिकतर पंचायत के पंचायत भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में है. अनुमंडल क्षेत्र के चरणे पंचायत में 1984 ई में पंचायत भवन का निर्माण हुआ. लेकिन निर्माण काल के बाद से उक्त पंचायत भवन के रख रखाव व मरम्मति का कार्य नहीं किया जा सका है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत की योजना के लिए या तो स्कूल में या फिर खुले मैदान में बैठ कर योजना की रुपरेखा तैयार की जाती है.