15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ते को लेकर अंचलाधिकारी से गुहार

रास्ते को लेकर अंचलाधिकारी से गुहार मरौना. मरौना उत्तर पंचायत स्थित खड़गपुर गांव में प्रदीप ठाकुर के घर के आगे पड़ोसी की जमीन खाली पड़ी है. वहां सरकारी भूमि भी है, जो श्री ठाकुर के आवागमन का एक मात्र साधन है. श्री ठाकुर का आरोप है कि पड़ोसी द्वारा बांस का बाड़ा बना कर आने-जाने […]

रास्ते को लेकर अंचलाधिकारी से गुहार मरौना. मरौना उत्तर पंचायत स्थित खड़गपुर गांव में प्रदीप ठाकुर के घर के आगे पड़ोसी की जमीन खाली पड़ी है. वहां सरकारी भूमि भी है, जो श्री ठाकुर के आवागमन का एक मात्र साधन है. श्री ठाकुर का आरोप है कि पड़ोसी द्वारा बांस का बाड़ा बना कर आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया गया है. मामले को लेकर श्री ठाकुर ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. अंचल को दिये गए आवेदन में बताया है कि पड़ोसी द्वारा सरकारी जमीन को बांस का बाड़ा बना कर घेर दिया गया है. इसके कारण उन लोगों के जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है. आवेदन के आलोक में सीओ कृष्ण कुमार यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कर्मचारी व अमीन को स्थल निरीक्षण कर मामले की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. लेकिन आवेदक का कहना है कि एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अब तक इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है. अंचलाधिकारी लने बताया कि राजस्व कर्मचारी व अमीन को स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया जा चुका है. मामले को लेकर आरोपी पड़ोसी का कहना है कि उक्त जमीन की बंदोबस्ती उनकी मां के नाम से है. इसकी अद्यतन रसीद भी उन्हें प्राप्त है.जमीन उनके दखल कब्जे में है. मामले में भूमि सुधार उप समाहर्ता सुधांशु शेखर का कहना है कि सरकारी जमीन की बंदोबस्ती सिर्फ भूमिहीन के नाम से ही होती है. जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें