23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 दिसंबर को शक्षिक संघ का संकल्प दिवस

24 दिसंबर को शिक्षक संघ का संकल्प दिवस सुपौल : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई सदस्यों ने शनिवार को मध्य विद्यालय बलवा पुनर्वास में बैठक की. प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दक्षता उत्तीर्ण एवं संवर्द्धन प्राप्त शिक्षकों को अंतर वेतन राशि प्रपत्र अनुभवी शिक्षकों के सहयोग […]

24 दिसंबर को शिक्षक संघ का संकल्प दिवस

सुपौल : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड इकाई सदस्यों ने शनिवार को मध्य विद्यालय बलवा पुनर्वास में बैठक की. प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में दक्षता उत्तीर्ण एवं संवर्द्धन प्राप्त शिक्षकों को अंतर वेतन राशि प्रपत्र अनुभवी शिक्षकों के सहयोग से अविलंब जमा कराने का निर्णय लिया गया.

साथ ही आगामी 24 दिसंबर को स्थानीय गांधी मैदान परिसर में संकल्प दिवस मनाने का भी निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया. जबकि विभाग द्वारा संवर्द्धन प्रमाण पत्र में तिथि की विषमता संबंधी आदेश निकाले जाने पर सदस्यों ने प्रमाण पत्रों पर पूर्व के निर्गत तिथि संबंधित विसंगतियां को दूर करने पर भी विचार विमर्श किया गया.

समस्या के निदान के लिए संघ प्रयासरत बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव पुष्पराज ने कहा कि संघ शिक्षकों के इस समस्याओं से अवगत है. साथ ही समस्याओं को समुचित तरीके से निदान कराने की प्रक्रिया जारी रखी है. जबकि शिक्षकों के मान सम्मान को लेकर हर कदम प्रयास रत भी है. उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में संकल्प दिवस मनाये जाने की योजना निर्धारित है.

उक्त दिवस के मौके पर सभी शिक्षक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. वक्ताओं ने सदस्यों को 24 दिसंबर 2005 को पटना में शिक्षकों के ऊपर हुए लाठीचार्ज को याद दिलाते हुए बताया कि यह बिहार सरकार का शिक्षकों के प्रति काली करतूतों के तहत कार्रवाई करवायी गयी थी.

बैठक में वक्ताओं द्वारा शिक्षकों की अखंडता में एकता बनाने पर विशेष बल दिया गया. इस मौके पर रामचंद्र, प्रमोद, गणेश कुमार यादव, विभाष कुमार सिंह, विनोद, संजय यादव, प्रशांत कुमार यादव, उपेंद्र प्रसाद, राजेश कुमार मांझी, अरविंद कुमार पासवान सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें