आवास नहीं बनाने वाले 1684 लाभुकों पर हो रही कार्रवाई की तैयारीकार्रवाई के साथ वसूली भीनोटिस तथा सर्टिफिकेट केस की काॅपी अंचलाधिकारी को भेजी जा रहीप्रतिनिधि, वीरपुरबसंतपुर प्रखंड के इंदिरा आवास लाभुकों द्वारा राशि प्राप्त किये जाने के बाद आवास निर्माण कार्य नहीं कराये जाने वाले लाभुकों पर प्रशासनिक कार्रवाई होगी. बीडीओ रचना भारतीय ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल 1883 लाभुकों ने आवास की राशि प्राप्त करने के बाद आवास निर्माण कार्य नहीं किया है. संबंधित लाभुकों को राशि का लाभ देते समय भी उक्त पैसे से अविलंब घर बनाये जाने को कहा गया था. पर, लाभुकों द्वारा राशि का उठाव कर अब तक निर्माण कार्य नहीं कराये जाने की बात सामने आ रही है. उक्त लाभुकों पर कार्रवाई को लेकर नोटिस तथा सर्टिफिकेट केस की काॅपी अंचलाधिकारी को भेजी जा रही है. उन्होंने यह भी बताया कि राशि प्राप्ति की दिशा में जिन लाभुकों को किसी तरह की कोई परेशानी हो रही हो, तो वे स्वयं उनसे मिलें. बिचौलियों के झांसे में न आयें. बावजूद इसके लाभुकों द्वारा सरकारी आदेश की अवहेलना की गयी है. 1684 लाभुकों पर की गयी कार्रवाई बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 1883 लाभुकों द्वारा आवास निर्माण का कार्य नहीं कराया गया है. साथ ही 1684 ऐसे लाभुक हैं, जिन्हें विभागीय नोटिस दिये जाने के बाद भी वे आवास निर्माण की दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं किये हैं. 1684 लाभुकों में से 23 लाभुकों के विरुद्ध सर्टिफिकेट केस किया गया है. साथ ही 1057 लाभुकों को सफेद नोटिस भेजा गया है. 613 लाभुकों को लाल नोटिस भेज कर कार्रवाई की जा रही है. मामले के बाबत सीओ आशीष कुमार ने बताया कि जो भी लाभुक राशि का उठाव कर आवास का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किये हैं. उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई होगी. साथ ही आवंटित राशि को शीघ्र ही वसूला जायेगा. ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक रोशन कुमार जायसवाल ने बताया कि इस योजना में नये नियम के तहत कुछ विशेष प्रावधान जोड़ा गया है. ऐसे लाभुक जिन्होंने जॉब कार्ड प्राप्त कर लिया है. वे अपने आवास निर्माण का कार्य कर 177 रुपये दैनिकी मजदूरी के हिसाब से तीन महीने की मजदूरी प्राप्त कर सकते हैं.
BREAKING NEWS
आवास नहीं बनाने वाले 1684 लाभुकों पर हो रही कार्रवाई की तैयारी
आवास नहीं बनाने वाले 1684 लाभुकों पर हो रही कार्रवाई की तैयारीकार्रवाई के साथ वसूली भीनोटिस तथा सर्टिफिकेट केस की काॅपी अंचलाधिकारी को भेजी जा रहीप्रतिनिधि, वीरपुरबसंतपुर प्रखंड के इंदिरा आवास लाभुकों द्वारा राशि प्राप्त किये जाने के बाद आवास निर्माण कार्य नहीं कराये जाने वाले लाभुकों पर प्रशासनिक कार्रवाई होगी. बीडीओ रचना भारतीय ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement