29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल दुकान से हजारों की चोरी, दो धराये

मोबाइल दुकान से हजारों की चोरी, दो धरायेफोटो-01,कैप्सन- मोबाइल दुकान का निरीक्षण करते थानाध्यक्ष.प्रतिनिधि, सुपौलनगर परिषद के वार्ड नंबर 04 स्थित गौरवगढ़ चौक पर गुरुवार की रात चोरों ने मोबाइल दुकान का वेंटिलेटर तोड़ कर हजारों रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चुरा लिये. सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से […]

मोबाइल दुकान से हजारों की चोरी, दो धरायेफोटो-01,कैप्सन- मोबाइल दुकान का निरीक्षण करते थानाध्यक्ष.प्रतिनिधि, सुपौलनगर परिषद के वार्ड नंबर 04 स्थित गौरवगढ़ चौक पर गुरुवार की रात चोरों ने मोबाइल दुकान का वेंटिलेटर तोड़ कर हजारों रुपये मूल्य के इलेक्ट्रॉनिक्स सामान चुरा लिये. सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दो चोरों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मोबाइल दुकानदार पप्पू कुमार ने बताया कि रात के करीब 12 बजे बगल के किराना दुकान दुकानदार चंदन कुमार अपनी दुकान में सोये थे. उन्हें छत पर किसी के आहट का अहसास हुआ. उन्होंने मोबाइल से इसकी जानकारी मोबाइल दुकानदार व अन्य लोगों को दी. चोरी की वारदात की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गये. सूचना पर सदर थाना पुलिस की पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसी क्रम में एक चोर जो दुकान के भीतर था, उसे स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. गिरफ्तार चोर के निशानदेही पर उसके एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार किया गया. मोबाइल दुकानदार पप्पू ने बताया कि चोरों ने दुकान से 10 पीस तूफान कंपन्नी का सिलिंग फैन, सेमसंग का 16 जीबी का पांच मेमोरी कार्ड, 15 हजार नकद, रिपेयरिंग के लिए ग्राहकों का आठ हजार रुपये का चार सेट, 12 हजार का दो सेट, 12 सौ रुपये का कंडेंसर एवं 08 सौ रुपये की वायरिंग चोरी कर ली. सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि इस मामले में दो चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें