18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बबिता ने किया सुपौल का नाम रोशन

महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम करनेवाली सौ महिलाओं का चयन करेगा महिला व बाल विकास मंत्रालय कोसी क्षेत्र की एकमात्र बबिता का नाम है सूची में शामिल सुपौल : महिला व बाल विकास मंत्रालय ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में सहयोग करनेवाली सौ महिलाओं का चयन का निर्णय लिया है. इसमें कोसी की धरती […]

महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम करनेवाली सौ महिलाओं का चयन करेगा महिला व बाल विकास मंत्रालय
कोसी क्षेत्र की एकमात्र बबिता का नाम है सूची में शामिल
सुपौल : महिला व बाल विकास मंत्रालय ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में सहयोग करनेवाली सौ महिलाओं का चयन का निर्णय लिया है. इसमें कोसी की धरती से बबिता ही एकमात्र प्रतिभागी है. बबिता की इस कामयाबी से सुपौलवासी खुश हैं. वोट के माध्यम से सौ महिलाओं का चयन किया जायेगा. इसके लिए 20 केटेगरी बनायी गयी है. जिसमें कृषि, पशुपालन, कला – संस्कृति, बेटी बचाओं, नि:शक्तों का उत्थान, विज्ञान तकनीकी आदि केटेगरी शामिल है.
क्या है बबीता का योगदान : साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली बबीता का कुछ अलग हट कर करने की इच्छा ने ही उसे आज यहां पर ला कर खड़ा कर दिया है. एमए की तालीम हासिल कर चुकी बबीता वर्तमान में जिले के सरायगढ़ मध्य विद्यालय में प्रखंड शिक्षिका के तौर पर कार्यरत हैं.
कार्य अवधि के बाद इनका ज्यादातार समय महिला व बालिकाओं के उत्थान के लिए गरीब, अभिवंचित व दलित बस्ती में बीतता है, और निरंतर अपनी सेवा देती हैं. अपनी कार्य कुशलता के कारण ही आज उनके नक्शे कदम चलने के लिए और भी महिलाएं उनके साथ आ कर खड़ी हो गयी है. एकला चलो के राह पर चलने वाली बबीता की टीम में आज लगभग 25 महिलाएं हैं, जो इनके कदम से कदम मिला कर महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही हैं.
बबिता ने कहा कि उसका एक सपना था कि वह गरीब नि:सहाय के लिए कुछ कर सके. आज महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा भारत से 100 महिलाओं के चयन के लिए उनके नाम का चयन गर्व की बात है. मैं सबसे यहीं अपील करूंगी कि मुझे वोट देकर कोसी की बेटी का मनोबल बढ़ाये. बबिता इसके पूर्व भी जिला व राज्यस्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त कर चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें