सुपौल : भाई साहब नहीं लगेगा. जी हां यही हाल भारतीय दूरसंचार निगम की मोबाइल व्यवस्था का है. कॉल ड्रॉप, नॉट रिचेबल, नेटवर्क विजी आदि कई समस्याओं से बीएसएनएल के मोबाइल उपभोक्ताओं को आजकल जूझना पड़ रहा है. एक दो दिन नहीं, बल्कि एक महीने से बीएसएनएल मोबाइल सेवा का यही हाल है. खास कर सबसे ज्यादा परेशानी उन उपभोक्ताओं को उठानी पड़ रही है, जो बीएसएनएल के पुराने ग्राहक हैं
तथा इसके अलावा दूसरे किसी कंपनी का सिम उपयोग नहीं कर रहे हैं. परेशानी तो तब होती है, जब बैलेंस जानने के लिए उनके द्वारा मुहैया कराया गया नंबर डॉयल करने पर सर्विस नॉट एबलेबल मोबाइल के स्क्रीन पर दिखाता है. मोबाइल उपभोक्ता अमित कुमार सिंह, चुन्नू सिंह, गोपाल झा, महेश चौधरी, सत्यनारायण मंडल, मनोज कुमार सिंह, डाॅ रंजन कुमार आदि ने बताया कि बीएसएनएल की मोबाइल सेवा की इतनी खराब स्थिति है कि अब लगता है
कि इसकी जगह दूसरी कंपनी का सिम लेना पड़ेगा. सबसे ज्यादा परेशानी किसी इमरजेंसी कार्य को लेकर होती है. जब फोन बिल्कुल ही नहीं लगता है. उपभोक्ताओं का कहना है कि सरकार द्वारा केवल बड़े-बड़े दावे किये जाते हैं. पर हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं है.