20 सूत्री बैठक में कई पदाधिकारी रहे अनुपस्थित सिमराही. राघोपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सदस्यों ने बैठक में बताया कि विभागीय शिथिलता के कारण क्षेत्र के विकास कार्य ठप पड़े हैं. सदस्यों ने बताया कि सरकार का नारा न्याय के साथ विकास में सरकारी पदाधिकारी ही बाधा उत्पन्न कर रहे हैं. सदस्यों ने बताया कि बैठक की सूचना रहने के बावजूद सरकारी पदाधिकारी अनुपस्थित रह रहे हैं. अध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल ऐसे मुद्दे पर चर्चा हो जिस विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हैं.अध्यक्ष श्री यादव ने बीडीओ मनोज कुमार से अनुपस्थित अधिकारियों स्पष्टीकरण मांगने को कहा. कहा कि पूर्व की बैठक में बिजली, सहकारिता एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थित पर स्पष्टीकरण पूछा गया है. बावजूद इसके पदाधिकारी इस बैठक से अनुपस्थित रहे. साथ ही स्टेट बैंक सिमराही, बैक ऑफ इंडिया शाखा सिमराही, गणपतगंज के अधिकारी व बिजली विभाग से एक भी अधिकारी अब तक एक भी बैठक में हिस्सा नहीं लिये हैं. इसे लेकर अध्यक्ष सहित सदस्यों ने चिंता जाहिर की. बैठक में प्रखंड प्रमुख मंजू देवी, सीओ श्याम किशोर यादव, बीएओ जगन्नाथ प्रसाद सिंह, बीइओ प्रमोद कुमार पासवान, मनरेगा पीओ रजनीश कुमार, पथ निर्माण से गिरीश कुमार सिंह, जल संसाधन से नागेंद्र कुमार, सीडीपीओ सीमा कुमारी, 20 सूत्री सदस्य गोपाल चांद, मो नूर आलम, मो अखलाक, रंभा देवी, नरेंद्र यादव, रामी भारती सहित अन्य लोग मौजूद थे.
20 सूत्री बैठक में कई पदाधिकारी रहे अनुपस्थित
20 सूत्री बैठक में कई पदाधिकारी रहे अनुपस्थित सिमराही. राघोपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में बुधवार को 20 सूत्री की बैठक हुई. अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णयों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान सदस्यों ने बैठक में बताया कि विभागीय शिथिलता के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement