प्रतापगंज : प्रतापगंज एवं गढ़िया के बीच शुक्रवार की शाम अपराधियों की गोली से जख्मी किसान गयानंद कामत की सोमवार को डीएमसीएच में मौत हो गयी. गौरतलब है कि खाद क्रय कर अपने घर जा रहे किसान गयानंद कामत को शुक्रवार की शाम हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया था.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को पीएचसी प्रतापगंज में भरती कराया. पीएचसी से उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. सोमवार की संध्या उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. स्वर्गीय कामत का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव गढ़िया में किया गया.
वहीं इस घटना में शामिल अपराधियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन सहित आम लोगों में आक्रोश है. पंसस जयनारायण कामत एवं प्रखंड प्रमुख रमेश प्रसाद यादव ने स्वर्गीय कामत के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करने एवं क्षेत्र मे बढ़ते आपराधिक घटना पर अंकुश लगाने की मांग प्रशासन से किया है.