21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ गफूर को प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर बधाई

सुपौल. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अब्दुल गफूर को जिला के 20 सूत्री प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है. जिला अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष प्रो वकार आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का कार्यकर्ताओं ने […]

सुपौल. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अब्दुल गफूर को जिला के 20 सूत्री प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद दिया है.

जिला अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष प्रो वकार आलम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का कार्यकर्ताओं ने श्री गफूर के मनोनयन पर खुशी जाहिर की है. बैठक को संबोधित करते प्रो आलम ने कहा कि डा गफूर हमेशा से जिला से लगाव रहा है. इनको प्रभारी बीस सूत्री मंत्री बनाये जाने से यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक विजेंद्र यादव के साथ-साथ प्रभारी मंत्री जिले के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. खास कर अल्पसंख्यक समुदाय के सभी तबके के लोगों के समस्याओं के समाधान की दिशा में दोनों नेताओं के द्वारा अच्छा कार्य किया जायेगा. प्रभारी मंत्री बनाये जाने पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें